scriptठोस कारण के बिना आवेदन निरस्त न करें बैंककर्मी, व्यवहार भी ठीक रखें | Patrika News
सागर

ठोस कारण के बिना आवेदन निरस्त न करें बैंककर्मी, व्यवहार भी ठीक रखें

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सागर. जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी ने कहा कि पात्रता पूरी करने वाले सभी लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। लोगों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें, ताकि रोजगार-स्वरोजगार […]

सागरMar 05, 2025 / 01:56 am

नितिन सदाफल

बैंकिंग सुविधा का लाभ मिले

बैंकिंग सुविधा का लाभ मिले

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक

सागर. जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी ने कहा कि पात्रता पूरी करने वाले सभी लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। लोगों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें, ताकि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा में लोग आगे बढ़े और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करें। किसी भी परिस्थिति में बिना किसी ठोस कारण अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट न करें और लोगों से सहयोगपूर्ण व्यवहार कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका मिशन, सीसीएल प्रगति, पीएमएफएई, केसीसी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। हुए सभी बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में एलडीएम सीपी सिंह सहित सभी बैंकों के मैनेजर व डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे।

Hindi News / Sagar / ठोस कारण के बिना आवेदन निरस्त न करें बैंककर्मी, व्यवहार भी ठीक रखें

ट्रेंडिंग वीडियो