scriptस्व-सहायता समूह ने लगाए बीआरसी पर सेवा शुल्क वसूलने के आरोप | Patrika News
सागर

स्व-सहायता समूह ने लगाए बीआरसी पर सेवा शुल्क वसूलने के आरोप

जिला सीइओ ने जांच के दिए आदेश, लेकिन कार्रवाई नहीं सागर. केसली क्षेत्र के सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने वाले एक स्व सहायता समूह ने बीआरसी और शिक्षक पर सेवा शुल्क वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर, जिला पंचायत सीइओ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई है। […]

सागरMar 05, 2025 / 01:36 am

नितिन सदाफल

जिला सीइओ ने जांच के दिए आदेश, लेकिन कार्रवाई नहीं

सागर. केसली क्षेत्र के सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने वाले एक स्व सहायता समूह ने बीआरसी और शिक्षक पर सेवा शुल्क वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर, जिला पंचायत सीइओ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई है। केसली जनपद शिक्षा केंद्र के एकीकृत शासकीय मिडिल स्कूल घाना में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने वाले शक्ति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हल्की रानी गौड़, सचिव रानी गौड़, रसोइया रानी सेन, उर्मिला गौड़ ने शिकायत कर बताया कि स्कूल में एमडीएम संचालित करने के एवज में बीआरसी मेहरबान अहिरवार और प्राथमिक शाला घाना के शिक्षक हरिशंकर कोरी सेवा शुल्क मांगते हैं। महिला सदस्यों को आए दिन डराते-धमकाते हैं।

7 माह में 35 हजार रुपए वसूले

स्व सहायता समूह ने आरोप लगाया कि जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक पांच हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 35 हजार सेवा शुल्क इन्होंने लिया है। शिक्षक हरिशंकर कोरी पर आरोप हैं कि केसली में आयोजित ओलंपियाड परीक्षा 2025 में समूह से 100 लंच के पैकेट डरा धमका कर बनवाए गए, जिसका भुगतान भी नहीं किया, जबकि शासन ने प्रत्येक छात्र को लंच पैकेट की राशि 120 के मान से भुगतान किया था।

20 दिन में जांच शुरू नहीं कर पाए जिम्मेदार

शिकायत के बाद 10 फरवरी को जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी ने जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक को जांच करनेे पत्र लिखा। जिला पंचायत सीइओ के निर्देश के 20 दिन बाद भी परियोजना समन्वयक जांच पूरी नहीं कर पाए हैं। मामले में शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि जांच की जा रही है।
-मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच प्रस्तावित कर दी है, जिसकी जांच बीइओ द्वारा कराई जा रही है।
गिरीश मिश्रा, डीपीसी।

Hindi News / Sagar / स्व-सहायता समूह ने लगाए बीआरसी पर सेवा शुल्क वसूलने के आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो