scriptअर्थशास्त्र का पेपर देख घबरा गई छात्रा, पेपर देते समय आ गया चक्कर | Patrika News
सागर

अर्थशास्त्र का पेपर देख घबरा गई छात्रा, पेपर देते समय आ गया चक्कर

छात्रा को डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल, तबीयत में सुधार होने के बाद घर भेजा सागर/देवरी. देवरी के सीएम राइज स्कूल में मंगलवार को अर्थशास्त्र का पेपर देते समय कक्षा 12 वीं छात्रा भारती कुर्मी की अचानक तबीयत खराब हो गई। पेपर कठिन आने से भारती को घबराहट में चक्कर आ गया। 100 डायल कंट्रोल […]

सागरMar 05, 2025 / 01:39 am

नितिन सदाफल

छात्रा को डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल, तबीयत में सुधार होने के बाद घर भेजा

सागर/देवरी. देवरी के सीएम राइज स्कूल में मंगलवार को अर्थशास्त्र का पेपर देते समय कक्षा 12 वीं छात्रा भारती कुर्मी की अचानक तबीयत खराब हो गई। पेपर कठिन आने से भारती को घबराहट में चक्कर आ गया। 100 डायल कंट्रोल रूम को सुबह 10.25 बजे से स्कूल में एक लड़की के बेहोश होने की जानकारी मिली। 100 डायल की टीम तत्काल रूप से सीएम राइज स्कूल पहुंची। छात्रा को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। आरक्षक कुलवंत एवं पायलट आदर्श मिश्रा छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के बाद छात्रा को होश आ गया है। तबीयत में सुधार होने के बाद परिवार के लोग घर लेकर गए। भारती ग्राम मोकला निवासी जगदीश कुर्मी की बेटी है। तबीयत बिगडऩे की वजह से छात्रा पेपर पूरी नहीं कर पाई।

Hindi News / Sagar / अर्थशास्त्र का पेपर देख घबरा गई छात्रा, पेपर देते समय आ गया चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो