scriptमहाकुंभ में जा रहे हैं? जानिए शहर का ट्रैफिक और मुख्य मार्गों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था का लेटेस्ट अपडेट | Going to Maha Kumbh? Know the latest updates on city traffic and traffic police arrangements on main roads | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में जा रहे हैं? जानिए शहर का ट्रैफिक और मुख्य मार्गों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था का लेटेस्ट अपडेट

Mahakumbh 2025: पिछले कुछ दिनों में प्रयागराज में हुए ट्रैफिक जाम के बाद पवित्र संगम शहर के लिए मार्ग अब साफ हैं। ट्रैफिक पुलिस ने अब सुचारू यातायात प्रवाह सुनिश्चित किया है।

प्रयागराजFeb 14, 2025 / 03:16 pm

Prateek Pandey

Mahakumbh 2025 Traffic
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान 49 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान कर चुके हैं । कुंभ मेला 26 फरवरी तक जारी रहेगा, इसलिए देश भर में कई लोग शेष पखवाड़े में इसमें भाग लेने की व्यवहार्यता पर विचार कर रहे हैं।
माघ पूर्णिमा के लिए तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ ने हाल के दिनों में प्रयागराज की यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया है। सड़क मार्ग से यात्रा का समय दोगुना या तीन गुना तक बढ़ गया था। इसके साथ ही प्रयागराज पहुंचने वाले लोगों को अक्सर अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने के लिए 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था।

जानिए क्या है लेटेस्ट ट्रैफिक अपडेट

महाकुंभ में उमड़ी भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने यातायात अपडेट जारी किया है। पुलिस ने बताया कि कुंभ मेले की ओर जाने वाले सभी मार्ग वर्तमान में सुचारू रूप से चल रहे हैं। पिछले कुछ घंटों में यातायात की दर स्थिर रही है, इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है। शहर के भीतर जंक्शन भी बिना किसी बड़ी समस्या के चल रहे हैं।

कैसा है वाराणसी से प्रयागराज का ट्रैफिक

वाराणसी से प्रयागराज तक का मार्ग जो पहले भीड़भाड़ वाला था अब खुल गया है और इससे वाराणसी और प्रयागराज के बीच यात्रा आसान हो गई है। यात्री हनुमानगंज, अंदावा और झूंसी के रास्ते से जा सकते हैं, जिसे गूगल मैप्स वर्तमान में यातायात से मुक्त बताता है।

जौनपुर से प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से प्रयागराज तक की सड़क साफ हो गई है, जिससे तीर्थयात्रा का अनुभव सुगम हो गया है। जौनपुर से प्रयागराज जाने वाले पर्यटक अब यातायात की भीड़ का सामना किए बिना नदियों के पवित्र संगम प्रयागराज तक जा सकते हैं। यह मार्ग डमरूवा, मछलीशहर, कुवरपुर, मुगरा बादशाहपुर और झूंसी से होकर गुजरता है जिससे यात्रा में कोई परेशानी नहीं होती।

रीवा से प्रयागराज

रीवा से प्रयागराज की यात्रा अब आसान हो गई है। पहले की भीड़भाड़ वाली सड़कें अब साफ हो गई हैं, जिससे शांतिपूर्ण और तेज यात्रा संभव हो गई है। संगम नगरी तक पहुंचने में मंगावा, टिकुरी, घुमा और कीडगंज से मात्र 2 घंटे 48 मिनट लगते हैं।

लखनऊ से प्रयागराज का सफर हुआ आसान

लखनऊ से कुंभ मेले में जाने के इच्छुक यात्री पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और NH731 मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। यह मार्ग भीड़भाड़ रहित होने के कारण सुगम और कुशल यात्रा के लिए जाना जाता है। यात्रा का अनुमानित समय पाँच घंटे है, जिससे तीर्थयात्री अपेक्षाकृत आसानी से आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में बनेंगे 4 विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची संगम

आपको बता दें कि प्रयागराज में सड़कें खुल गई हैं और यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। बलसन चौराहा और सहसों चौराहा पर यातायात पूरी तरह से साफ है, जिससे लोग आसानी से आवागमन कर सकते हैं। ट्रैफिक जाम न होने से पूरे शहर में आवागमन सुगम हो गया है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में जा रहे हैं? जानिए शहर का ट्रैफिक और मुख्य मार्गों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो