कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां
कांग्रेस नेताओं ने इस कार्यक्रम की तैयारियों को बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है। कांग्रेस सेवा दल की ओर से संगम तट के सेक्टर-15 स्थित तुलसी मार्ग पर महाकुंभ सेवा शिविर स्थापित किया गया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस शिविर में पहुंचकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे सेवा दल द्वारा महाकुंभ में किए जा रहे सामाजिक और धार्मिक कार्यों की जानकारी भी लेंगे। 1 हजार कांग्रेसी एक साथ करेंगे स्नान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 हजार कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल राहुल गांधी के साथ प्रयागराज के महाकुंभ के त्रिवेणी के संगम में डुबकी लगाएंगे। इससे पहले प्रियंका गांधी प्रयागराज के संगम में डुबकी लगा चुकी हैं। 11 फरवरी 2021 को प्रयागराज आई थीं तो उन्होंने संगम में स्नान किया था।