ये भी पढें –
Bhopal Love Jihad: फरहान पोर्न साइट पर बेचने वाला था पीड़िताओं के वीडियो, जांच में बड़ा खुलासा मेरी बहन जैसी हो…
जानकारी के अनुसार इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस ने बुधवार सुबह छापीहेड़ा निवासी जिब्राइल मंसूरी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी की छापीहेड़ा में हार्डवेयर की दुकान है। दुष्कर्म पीड़िता वर्ष 2018 में आरोपी के संपर्क में आई थी। पीड़िता ने बताया कि राजगढ़ में जिब्राइल से मेरी जान-पहचान हुई थी। पिता की तबीयत खराब रहती थी तो जिब्राइल ने कहा कि किसी तरह की मदद हो तो बताएं। वह उसकी बहन के जैसी है। इसके बाद उसने नजदीकियां बढ़ाई। उसके साथ दुष्कर्म किया।
एफआइआर दर्ज
पीड़िता ने बताया कि, हाल ही में 24 अप्रेल को फिर से धमकाकर दुष्कर्म(Rajgarh Girl Raped in Inodre) किया। युवती ने 29 अप्रेल को इंदौर के लसूड़िया थाने में शिकायत की। थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने दबाव बनाया कि धर्म बदल लो नहीं तो पहलगाम जैसे तेरे परिवार को मार डालूंगा। आरोपी शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। लसूड़िया पुलिस ने मामले की लिखा-पढ़ी की लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं की थी। इंदौर पुलिस मंगलवार रात छापीहेड़ा पहुंची। सूत्रों के अनुसार रात तीन बजे युवक को हिरासत में ले लिया। आरोपी को पकड़ने के बाद बुधवार को एफआइआर दर्ज की गई। ये भी पढें
– Bhopal Love Jihad: पुलिस को मिला वीडियो… युवती गिड़गिड़ाती रही लेकिन नहीं रुके फरहान और अली डराकर दुष्कर्म, वीडियो बनाया
युवती ब्यावरा के एक स्कूल में पढ़ाती थीं। वर्ष-2018 में वह पीएफ के लिए बैंक गईं, तब जिब्राइल उसे मिला। धीरे-धीरे दोनों के बीच मेल-मुलाकात बढ़ गई। एक दिन वह राजगढ़ में उसे एक होटल लेकर गया, जहां दुष्कर्म किया। वहीं, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। जिब्राइल ने कई बार धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया।
परिजनों को मारने की दी धमकी
पीड़िता(Rajgarh Girl Raped in Inodre) मार्च 2025 में इंदौर रहने चली गई। इसके बाद 18 अप्रेल को आरोपी जिब्राइल जबरन उसके घर में घुसने लगा। इस बीच उनमें हाथापाई भी हुई। इसके बाद 24 अप्रेल को आरोपी ने उसे फिर धमकी दी कि आकर मिलो नहीं तो तेरे परिजनों को मार डालूंगा। डर के कारण वह चली गई, जहां आरोपी ने एक होटल में दुष्कर्म किया।
सगाई तोड़ने की धमकी भी दी
पीड़िता की सगाई 9 अप्रेल को हुई है। यह बात आरोपी को पता चली तो फिर पहुंचा और धमकी देने लगा। कहा कि सगाई नहीं तोड़ी तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार दूंगा। वीडियो और फोटो तेरे होने वाले मंगेतर को भेज दूंगा। सोने की एक चेन पहनाकर कहा कि सगाई तोड़ दे।