script“विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए फील्ड में जाएं अधिकारी: जिला कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश” | "Officers should go to the field for effective implementation of departmental schemes: District Collector gave guidelines" | Patrika News
राजसमंद

“विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए फील्ड में जाएं अधिकारी: जिला कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश”

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिले में समुचित और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं

राजसमंदFeb 18, 2025 / 12:39 pm

Madhusudan Sharma

DM Meetingh
राजसमंद. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिले में समुचित और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा, “हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी फील्ड में जाएं और देखे कि विभागीय योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं। कोई भी जरूरतमंद योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए।” इस बैठक में प्रमुख विभागों जैसे चिकित्सा, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास, राजीविका, शिक्षा, सहकारिता और समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

समीक्षाओं की मुख्य बिंदु

  • अपार आईडी: सरकारी विद्यालयों में 78.71% और निजी विद्यालयों में 58.05% प्रगति रही। कलक्टर ने आधार संबंधित समस्याओं को शीघ्र दूर करने और सभी बच्चों को अपार से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  • शाला स्वास्थ्य: 71 बच्चों में से 45 बच्चों को चिकित्सा विभाग द्वारा उदयपुर रेफर किया गया।
  • मंगल पशु बीमा योजना: 34,973 पशुओं का बीमा किया गया, जिसमें 117% की प्रगति हासिल हुई।

स्वच्छता अभियान और आगामी कार्यक्रम

  • माय हॉस्पिटल, क्लीन हॉस्पिटल अभियान: 22 फरवरी को आयोजित होने वाले इस अभियान के तहत सभी चिकित्सा संस्थानों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद राजसमंद और नगर पालिका नाथद्वारा को कचरा पात्रों का प्रभावी वितरण और कचरा फैलाने वालों पर चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
  • राजीविका के होली मेले और मेगा क्रेडिट कैंप: 1 मार्च को होने वाले प्रोजेक्ट सक्षम सखी के द्वितीय संस्करण की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही गोपाल क्रेडिट योजना का लक्ष्य शीघ्र पूरा कर अधिकतम लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाने पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर के निर्देशों के अनुसार, अब अधिकारियों का ध्यान जिले में योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन और हर योजना का सही तरीके से लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने पर होगा।

Hindi News / Rajsamand / “विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए फील्ड में जाएं अधिकारी: जिला कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश”

ट्रेंडिंग वीडियो