फैक्ट फाइल
- 1187 के करीब आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित
- 24314 से अधिक 3 से 6 वर्ष के बच्चे नामांकित
- 2019-20 में 110 केन्द्र नंदघर तब्दील
- 505 में से 374 में काम पूरा 131 में काम जारी
यह करवाए जा रहे काम
- केन्द्रों की मरम्मत, खिडक़ी-दरवाजे और रोशनदान बदलना
- छतों का रख-रखाव और बिल्ंिडग पर रंग-रोगन का काम
- क्लास रूम में बाला पेटिंग और शौचालय आदि का काम
- पंखे, ट्यूबलाइट और एलसीडी टीवी आदि लगाए जा रहे हैं
यहां पर हुआ काम पूरा
महिला एवं बाल विकास विभाग के जानकारोंं के अनुसार 505 साइट का चयन किया गया था। इसमें से भीम में 74 में काम पूरा हो गया है। इसी प्रकार देवगढ़ में 60, आमेट में 91, कुंभलगढ़ में 30, राजसमंद में 43 और खमनोर में 56 नंदघर में काम पूरा हो गया है। शेष में काम जारी है।नंदघरों का काम जारी, जल्द होगा पूरा
नंदघरों में काम जारी है। अधिकांश में काम पूरा हो गया है, शेष काम प्रगति पर है। उनके भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। इससे बच्चों को सुविधाएं मिलेगी।कार्तिक चारण, कार्यवाहक उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजसमंद