scriptसुरक्षा उपकरणों के साथ ही काम करें लाइनमैन: मुख्य अभियंता | Patrika News
सागर

सुरक्षा उपकरणों के साथ ही काम करें लाइनमैन: मुख्य अभियंता

लाइनमैन दिवस पर सम्मानित हुए कर्मचारी सागर. बिजली कंपनी ने मंगलवार को मकरोनिया स्थित सभागार में लाइनमैन दिवस मनाया। बेहतर काम करने वाले लाइनमैनों को सम्मानित किया और सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने कहा कि लाइनमैन का हर स्तर पर योगदान सराहनीय […]

सागरMar 05, 2025 / 01:33 am

नितिन सदाफल

लाइनमैन दिवस

लाइनमैन दिवस

लाइनमैन दिवस पर सम्मानित हुए कर्मचारी

सागर. बिजली कंपनी ने मंगलवार को मकरोनिया स्थित सभागार में लाइनमैन दिवस मनाया। बेहतर काम करने वाले लाइनमैनों को सम्मानित किया और सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने कहा कि लाइनमैन का हर स्तर पर योगदान सराहनीय है। कोरोना काल, खराब मौसम के समय भी उनका प्रयास होता है कि घरेलू, औद्यागिक, कृषि सहित किसी भी क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित न हो। उन्होंने सभी से जल्दबाजी न करते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करे के लिए कहा। मुख्य अभियंता ने अधिकारियों को एक-दो माह के अंतराल से सुरक्षा उपकरणों की जांच करने के भी निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता चंद्ररेखा प्रभाकर ने कहा कि लाइनमैन कंपनी में नींव के पत्थर की तरह हैं, जो दिखाई नहीं देते, लेकिन पूरा भार उन्हीं के कंधों पर होता है। कार्यक्रम को कार्यपालन अभियंता अजीत चौहान, एमके रौतेल, वीरेंद्र परते व शांति परते ने भी संबोधित किया। संचालन जिनेश जैन व आभार सहायक अभियंता अजय नामदेव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर लाइनमैनों द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों की शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

यह लाइनमैन हुए सम्मानित

कंपनी के अधिकारियों ने बेहतर काम करने वाले लाइनमैन रमेश राज रहली, वाशिद खान सागर, महेश कुमार मिश्रा एसटीएम/टीएसजी, मोतीलाल पटेल शहर, धनीराम दुबे बंडा, धनराज अहिरवार बीना, करन सिंह कुर्मी खुरई, गंगाराम मेहरा एमटी डिवीजन, सुरेंद्र सिंह चावला सिविल, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता भंडार, अशोक कुमार पांडे विजिलेंस व रामलाल विजिलेंस को सम्मानित किया।

Hindi News / Sagar / सुरक्षा उपकरणों के साथ ही काम करें लाइनमैन: मुख्य अभियंता

ट्रेंडिंग वीडियो