सर्व हिंदू समाज संघर्ष समिति के संयोजक विजय कौशिक ने बताया कि यह मामला अजमेर के चर्चित 1992 ब्लैकमेल कांड जैसा है। उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया अपराध है, जिसमें विदेशी फंडिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि सरकार ऐसे मामलों पर चुप बैठी है, जबकि समाज में गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।कौशिक ने कहा कि हम इस तरह की घटनाओं का घोर विरोध करते हैं और इसके लिए एक जन चेतना अभियान 25 फरवरी से संपूर्ण राजस्थान भर में चला जाएगा । इसमें छोटे-छोटे मंडल बनाकर के स्कूल , कॉलेज और गांव गांव इस अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसमें छात्राओं को सनातन के संस्कार दिए जाएंगे इसके साथ उन्हें सजग रहने के तरीके भी बताई जाएंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले दो-तीन दिनों में इस घटना के खिलाफ आक्रोश रैली, धरना प्रदर्शन और पूरे राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा। हिंदू संगठनों ने मांग की है कि इस गिरोह की पूरी जांच पुलिस अधीक्षक स्तर पर होनी चाहिए और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएं। बैठक में प्रमुख हिंदू संगठन राष्ट्रीय हिंदू महासभा, महाराष्ट्र मराठा संघ, विश्व हिंदू महासंघ,हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग सेना, युवा क्रांति, परशुराम सेना, लाल सैना, हिंदू टाइगर फोर्स, राजस्थान विकास मोर्चा, विप्र महासभा, सर्व समाज हिंदू महासभा, राजस्थान साइबर योद्धा टीम, राष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।