scriptउदयपुर में निजी बस ने 3 लोगों को कुचला, 6 साल की मासूम ने मौके पर तोड़ा दम | Private bus crushed 3 people in Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में निजी बस ने 3 लोगों को कुचला, 6 साल की मासूम ने मौके पर तोड़ा दम

Udaipur Accident News: जावरमाइंस के कार्मिकों को लाने-ले जाने वाली बस ने बाइक को चपेट में लिया।

उदयपुरFeb 24, 2025 / 11:10 am

Alfiya Khan

उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में ऑडी शोरूम के सामने रविवार शाम एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 6 साल की मासूम बालिका की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन जने घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि बाइक एक युवक चला रहा था, दो महिलाएं, 6 साल की बालिका बैठी थी। बारापाल निवासी पायल मीणा की मौत हो गई। उसकी मां राधा बाई, मौसी सहित बाइक चालक हूरजी मीणा घायल हो गए। जावरमाइंस के कार्मिकों को लाने-ले जाने वाली बस ने बाइक को चपेट में लिया था।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस भी पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से एमबी हॉस्पिटल भेजा। मृत बालिका का शव भी मुर्दाघर में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों किसी काम से पारस तिराहे पर आए थे और लौटकर बारापाल के जा रहे थे।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में निजी बस ने 3 लोगों को कुचला, 6 साल की मासूम ने मौके पर तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो