scriptपुलिस ने नाकाबंदी की तो तस्कर ने गाड़ी घुमा कर भगाई, दो बार की फायरिंग, एक गिरफ्तार | Patrika News
उदयपुर

पुलिस ने नाकाबंदी की तो तस्कर ने गाड़ी घुमा कर भगाई, दो बार की फायरिंग, एक गिरफ्तार

थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर कार में रखा 478 किलो डोडा पोस्त बरामद किया।

उदयपुरFeb 26, 2025 / 01:56 am

surendra rao

पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी।

उदयपुर / गोगुंदा. थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर कार में रखा 478 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। थानाधिकारी (प्रशिक्षु आईपीएस) माधव उपाध्याय ने बताया की अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के चलते हाइवे पर नाकेबंदी की। तभी उदयपुर की ओर से आ रही कार को इशारा कर रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने यू-टर्न लेते हुए वापस उदयपुर की तरफ गाड़ी घुमा दी। पुलिस ने कार का पीछा किया तो चालक ने पुलिस पर दो बार फायरिंग की। पुलिस जाब्ते ने भी कार के पीछे के टायरों पर फायर किए, जिससे कार के टायर बलास्ट हो गए। तस्कर को हाइवे से आगे कच्चे रास्ते की तरफ कार खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने भी पीछा कर एक तस्कर धोरीमन्ना जिला बाड़मेर निवासी प्रवीण (20)पुत्रपुनमा राम विश्नोई को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी ली तो उसमे 24 कट्टों में रखा 478 किलो डोडा पोस्त मिला, जिसे बरामद किया। पूछताछ में तस्कर ने डोडा-पोस्त मध्यप्रदेश से मारवाड़ की ओर ले जाना बताया। वहीं उसके दूसरे साथी का नाम विक्रम पुत्र भाखरा राम विश्नोई निवासी सांगरवा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर को होना बताया।
इस टीम ने की कार्रवाई

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विनेश कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, शिवराज, भूपेंद्र सिंह, शिवसिंह, प्रताप सिंह, राकेश, प्रकाश, किशोर कुमार शामिल रहे। विशेष भूमिका कास्टेबल भूपेंद्र सिंह और शिवराज की रही।

Hindi News / Udaipur / पुलिस ने नाकाबंदी की तो तस्कर ने गाड़ी घुमा कर भगाई, दो बार की फायरिंग, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो