इस अधिसूचना पर ISPR की सहायक निदेशक आयशा सिद्दीका ने बताया है कि वायुसेना इस स्थिति को संभालने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। कॉक्स बाजार के जिला आयुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन ने कहा है कि दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर इस झड़प की जानकारी ली जाएगी। इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय व्यापारी शिहाब कबीर (25) को हमले के दौरान गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरक्षाकर्मी एयरफोर्स बेस में उसे घुसने से रोक रहे थे।
गौर करने वाली बात ये है कि ये घटना एक बार फिर बांग्लादेश में बढ़ती अशांति को उजागर कर रही है। ये युनूस सरकार के नेतृत्व में एक और हिंसक घटना है। बता दें कि बीते रविवार को भी राजधानी ढाका में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा की बढ़ती घटनाओं के विरोध में मार्च निकाला था।