scriptभारत से पहले 90 दिनों के भीतर बांग्लादेश में लॉन्च हो सकता है सैटेलाइट इंटरनेट, यूनुस ने कर ली पूरी तैयारी  | Bangladesh Muhammad Yunus Invite Elon Musk to launch starlink Satellite Internet | Patrika News
विदेश

भारत से पहले 90 दिनों के भीतर बांग्लादेश में लॉन्च हो सकता है सैटेलाइट इंटरनेट, यूनुस ने कर ली पूरी तैयारी 

Elon Musk Satellite Internet: मोहम्मद यूनुस ने टेक दिग्गज एलन मस्क के साथ 13 फरवरी को वर्चुअल तरीके से चर्चा की थी। इस मीटिंग में ही स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के बांग्लादेश में लॉन्च करने की बात हुई थी।

भारतFeb 23, 2025 / 03:45 pm

Jyoti Sharma

Bangladesh Muhammad Yunus Invite Elon Musk to launch starlink Satellite Internet

Bangladesh Muhammad Yunus Invite Elon Musk to launch starlink Satellite Internet

Starlink Satellite Internet: जैसा कि अंदेशा जताया जा रहा था कि बांग्लादेश में भारत से पहले सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च हो सकता है, अब वही सच होता दिख रहा है। दरअसल बांग्लादेश (Starlink internet in Bangladesh) की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने टेक दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) को स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की लॉन्चिंग का न्यौता दिया है। यूनुस ने मस्क को एक औपचारिक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने स्टारलिंक की कनेक्टिविटी की क्षमता के बारे में बात की है।

Elon Musk को यूनुस ने लिखा लेटर

बांग्लादेश के अखबार द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यूनुस ने 19 फरवरी को मस्क को ये लेटर भेजा है। इस लेटर में यूनुस ने लिखा है कि “स्टारलिंक की कनेक्टिविटी से बांग्लादेश के बुनियादी ढांचे में एक क्रांतिकारी बदलाव आएगा। खासतौर पर बांग्लादेश के उद्यमी युवाओं, ग्रामीण लोगों, महिलाओं और दूरदराज के वंचित समुदायों के लिए ये काफी कल्याणकारी साबित होगा।”
इसके अलावा यूनुस ने देश में स्टारलिंक की (Elon Musk Muhammad Yunus Meeting) जल्द से जल्द तैनाती की बात भी की है। इसके लिए उन्होंने अपने उच्च प्रतिनिधि डॉ. खलीलुर रहमान को एलन मस्क की टीम के साथ काम करने के लिए कहा है। 

13 फरवरी को मस्क और यूनुस ने की थी वर्चुअल बैठक

बता दें कि बांग्लादेश में स्टारलिंक सैटेलाइट के लिए मोहम्मद यूनुस ने टेक दिग्गज एलन मस्क के साथ 13 फरवरी को वर्चुअल तरीके से चर्चा की थी। इस मीटिंग के ठीक बाद ही मस्क ने PM मोदी से उनके अमेरिका दौरे के दौरान बैठक की थी।

भारत में भी सैटेलाइट इंटरनेट की पहल 

बता दें कि भारत में भी एलन मस्क सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस शुरू करने वाले हैं। हालांकि अभी इसमें काफी रुकावटें आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वैसे तो भारत सरकार से मस्क को इस सर्विस के लिए लाइसेंस जल्द मिल सकता है और भारतीय स्पेस रेगुलेटर स्टारलिंक को कमर्शियल ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करवाने के लिए अप्रूवल दे सकता है। स्टारलिंक को अप्रूवल मिलते ही ब्रॉडबैंड सर्विस का रास्ता साफ हो जाएगा। भारत सरकार को देश में इस सर्विस को शुरू करने के लिए जो जरूरी प्रक्रिया के है उसके तहत स्टारलिंक ने उसे पूरा कर लिया है। 

Hindi News / World / भारत से पहले 90 दिनों के भीतर बांग्लादेश में लॉन्च हो सकता है सैटेलाइट इंटरनेट, यूनुस ने कर ली पूरी तैयारी 

ट्रेंडिंग वीडियो