अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुतबिक ये ईमेल DOGE (सरकारी दक्षता विभाग) के प्रमुख एलन मस्क के X पर पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही कर्मियों को मिले हैं। इसमें उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई इस ईमेल का जवाब नहीं देता है तो इसे उस कर्मचारी का इस्तीफे माना जाएगा।
ट्रंप ने भी किया पोस्ट?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर कहा कि जिसमें उन्होंने कहा था कि DOGE को 23 लाख वाले संघीय कार्यबल को कम करने के लिए ज्यादा आक्रामक होना चाहिए। इसके बाद अमेरिका के कार्मिक प्रबंधन कार्यालय की तरफ से एलन मस्क ने शनिवार शाम तक (स्थानीय समय) अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग, राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र समेत लगभग सभी सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को ईमेल भेजे दिए।
ईमेल में लिखे 5 प्वाइंट्स का मांगा जवाब
संघीय कर्मचारियों को जो ईमेल मिला है उसमें कर्मचारियों से पांच प्वाइंट्स के साथ जवाब देने को कहा गया है। इसमें पूछा गया है कि आपने (कर्मियों) ने पिछले सप्ताह अपने काम में क्या हासिल किया, इसकी पूरी कॉपी आपको अपने मैनेजर को सोमवार (24 फरवरी) तक भेजनी होगी। इसमें कर्मियों को सोमवार रात 11:59 बजे तक का समय दिया गया है। हालांकि इसमें ये साफ नहीं है कि अगर संघीय कर्मचारी इस पर रिएक्शन नहीं देते तो मस्क उन्हें नौकरी से निकालने का क्या कानूनी आधार होगा।