scriptट्रक में भरकर बूचडख़ाने ले जा रहे थे 14 मवेशी, पुलिस ने की कार्रवाई | Patrika News
अनूपपुर

ट्रक में भरकर बूचडख़ाने ले जा रहे थे 14 मवेशी, पुलिस ने की कार्रवाई

कोतमा. उत्तर प्रदेश के बूचडख़ाने ले जाए जा रहे मवेशियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुक्त कराया है। 14 नग भैस व 9 नग पाड़ा कीमती 6 लाख रुपये एवं ट्रक कीमती 20 लाख रुपए सहित कुल मशरुका 26 लाख जब्त किया गया। आरोपी मो. जावेद, जीसान खान, राजू राठौर, सोनू उर्फ शहादत उर्फ […]

अनूपपुरFeb 11, 2025 / 11:52 am

Sandeep Tiwari

कोतमा. उत्तर प्रदेश के बूचडख़ाने ले जाए जा रहे मवेशियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुक्त कराया है। 14 नग भैस व 9 नग पाड़ा कीमती 6 लाख रुपये एवं ट्रक कीमती 20 लाख रुपए सहित कुल मशरुका 26 लाख जब्त किया गया। आरोपी मो. जावेद, जीसान खान, राजू राठौर, सोनू उर्फ शहादत उर्फ अफताब व वाहन स्वामी के विरुद्ध धारा 6, 6(क) (ख), 9-10 म.प्र. पशु परिक्षण अधिनियम 1959 एवं 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 तथा मोटर व्हीकल एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है। भालूमाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे 43 में फुनगा के पास ट्रक को रोका। चालक ने अपना नाम मो. जावेद पिता मो. शाहिद उम्र 28 साल निवासी पुरामुक्ति बिहीका जिला इलाहाबाद, क्लीनर ने अपना नाम जीसान खान पिता फइयाज खान उम्र 23 वर्ष निवासी मंझनपुर जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) बताया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर राजू राठौर के द्वारा सोनू उर्फ शहजाद उर्फ अफताब का भैंस व पड़वा ट्रक में लपटा से लोड कर फुनगा शहडोल होते हुए उत्तरप्रदेश ले जाना बताया।
सीएम हेल्पलाइन बंद कराने चौकी प्रभारी ने फरियादी को धमकाया

अनूपपुर. सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी का धमकाने का ऑडियो वॉयरल हो रहा है। मामला सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। बकरी चोरी के मामले में मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष को टंगिया मारने के मामले में 30 जनवरी को सरई चौकी में बाबू लाल यादव के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। फरियादी मनोज सिंह ने एससी-एसटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज न किए जाने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। 9 फरवरी को सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने मनोज के मोबाइल में फोन कर उस की पत्नी को शिकायत बंद कराने के लिए कहा। महिला ने मना किया गया तो चौकी प्रभारी ने 2 से 4 फर्जी मामला और लगा देने की बात कही। अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इस संबंध में एसपी मोती उर रहमान का कहना है कि सरई चौकी प्रभारी को समझाइश दी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी।

Hindi News / Anuppur / ट्रक में भरकर बूचडख़ाने ले जा रहे थे 14 मवेशी, पुलिस ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो