सीएम हेल्पलाइन बंद कराने चौकी प्रभारी ने फरियादी को धमकाया अनूपपुर. सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत को कटवाने के लिए सरई चौकी प्रभारी का धमकाने का ऑडियो वॉयरल हो रहा है। मामला सरई चौकी के ग्राम छीरपानी का है। बकरी चोरी के मामले में मनोज सिंह मसराम पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष को टंगिया मारने के मामले में 30 जनवरी को सरई चौकी में बाबू लाल यादव के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। फरियादी मनोज सिंह ने एससी-एसटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज न किए जाने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। 9 फरवरी को सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने मनोज के मोबाइल में फोन कर उस की पत्नी को शिकायत बंद कराने के लिए कहा। महिला ने मना किया गया तो चौकी प्रभारी ने 2 से 4 फर्जी मामला और लगा देने की बात कही। अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इस संबंध में एसपी मोती उर रहमान का कहना है कि सरई चौकी प्रभारी को समझाइश दी गई है, मामले की जांच कराई जाएगी।