script4 करोड़ के प्लांट से नालियों का पानी होगा उपयोगी, खेतों की सिंचाई में आएगा काम | Patrika News
अनूपपुर

4 करोड़ के प्लांट से नालियों का पानी होगा उपयोगी, खेतों की सिंचाई में आएगा काम

अनूपपुर. जिला मुख्यालय में शहर से निकलने वाला गंदा पानी नगर के विभिन्न नदी और तालाबों में प्रवाहित किया जा रहा था जिसको देखते हुए यहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होने से नगर की नालियों से निकलने वाला पानी सीधे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचेगा और वहां […]

अनूपपुरFeb 13, 2025 / 11:54 am

Sandeep Tiwari

अनूपपुर. जिला मुख्यालय में शहर से निकलने वाला गंदा पानी नगर के विभिन्न नदी और तालाबों में प्रवाहित किया जा रहा था जिसको देखते हुए यहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होने से नगर की नालियों से निकलने वाला पानी सीधे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचेगा और वहां इसे रिसाइकिल करते हुए फिर से उपयोगी स्थान पर छोड़ा जाएगा जिसके लिए नगर पालिका ने चार करोड़ रुपए की योजना बनाई है। दो स्थानों पर बनाएंगे कलेक्शन सेंटर नालियों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी और नालों में प्रवाहित होने से बचने के लिए दो स्थानों पर नालियों के गंदे पानी को एकत्रित करने कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। जहां दोनों ही स्थान पर मशीनों के माध्यम से इस गंदे पानी को रिसाइकल करते हुए स्वच्छ करने के बाद खेती एवं अन्य जरूरत के लिए इस नगर में प्रवाहित किया जाएगा। स्थल चयन करने की जा रही कार्रवाई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 4 करोड़ 82 लाख 53 हजार रुपए की लागत से कार्य किए जाने की योजना बनाई गई है। नगर के 15 वार्डो से निकलने वाले नालियों के गंदे पानी को एक मेंन लाइन के जरिए कलेक्शन सेंटर तक लाया जाएगा। इसके बाद कलेक्शन सेंटर में लगाए गए वॉटर ट्रीटमेंट संयंत्र के माध्यम से गंदे पानी को स्वच्छ किया जाएगा। बताया गया कि कार्य अभी प्रारंभिक स्तर पर है जिसके लिए नगर के कई स्थानों पर कलेक्शन सेंटर लगाने के लिए मौके पर पहुंचकर स्थान चयन करने की कार्रवाई की जा रही है। वाटर ट्रीटमेंट से गंदगी से मुक्त होंगी नदियां नगर के कई वार्डो से नाली से निकलने वाले गंदे पानी को चंदास और तिपान नदी में प्रवाहित किया जा रहा था जिसको लेकर के जहां लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी तो दूसरी और इन नदियों में गंदगी का स्तर बढ़ रहा था जिसके लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लग जाने से अब इन दोनों ही नदियों को गंदगी से मुक्त किया जा सकेगा।
टेंडर प्रक्रिया जारी की गई है जल्द ही निर्माण एजेंसी निर्धारित होते ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। अंजुलिका सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर

Hindi News / Anuppur / 4 करोड़ के प्लांट से नालियों का पानी होगा उपयोगी, खेतों की सिंचाई में आएगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो