जिले भर में 70 पर्यटन स्थल हुए चिन्हित पर्यटन विभाग जिले में 70 पर्यटन स्थल चिन्हित किए हैं जिनमें से 30 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। नर्मदा महोत्सव के दौरान अमरकंटक में पर्यटन को विकसित करने की योजना जिला प्रशासन ने बनाई है। जिस पर आगामी दिनों पर और भी कार्य किया जाएगा। नर्मदा लोक का निर्माण होने के पश्चात यहां पर्यटकों की संख्या और बढ़ाने की संभावना है। जिला प्रशासन ने एक्सपर्ट टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण देते हुए लोगों को रोजगार से जोडऩे की योजना बनाई है। अनूपपुर सांस्कृतिक तथा प्राकृतिक रूप से काफी समृद्ध है और यहां पर्यटन की बेहतर संभावना को देखते हुए यह नवाचार किया जा रहा है। अभी तक स्थानीय स्तर पर गैर प्रशिक्षित लोग ही इस कार्य को कर रहे थे इसके साथ ही उन्हें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न होने से बाहर से आने वाले पर्यटकों से भाषाई समन्वय स्थापित करने में परेशानी होती थी।
अभी जबलपुर व बिलासपुर से आते है एक्सपर्ट गाइड अमरकंटक में बीते वर्ष 80 लाख से अधिक पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचे थे इनमें लगभग एक दर्जन विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। दूर से आने वाले पर्यटक जबलपुर-बिलासपुर तथा रायपुर से एक्सपर्ट गाइड के साथ यहां आते थे। इसको देखते हुए यहां अनूपपुर पर्यटन विभाग लंबे समय से स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित गाइड के लिए योजना बना रही थी जिसके अंतर्गत 25 युवक एवं युवतियों को इसके अंतर्गत चयनित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिलाया गया और प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें लाइसेंस प्रदान किया गया है। पूर्व में जबलपुर बिलासपुर तथा रायपुर से आने वाले गाइड प्रतिदिन का 4 से 5000 रुपए टूरिस्ट से लेते थे लेकिन यहां स्थानीय गाइड आधे दिन का 500 रुपए और पूरे दिन का 1000 रुपए शुल्क लेकर सेवा प्रदान करेंगे।