scriptBallia News: कलेवा लेकर गए थे बहन के घर, हुआ भीषण हादसा, दो की मौत पांच घायल | Ballia News: Had gone to sister's place with breakfast, a terrible accident happened, two died and five injured | Patrika News
बलिया

Ballia News: कलेवा लेकर गए थे बहन के घर, हुआ भीषण हादसा, दो की मौत पांच घायल

कैथौली पेपर मिल के पास हुए हादसे में जहां दो की मौत हो गई,वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग गाजीपुर में बहन के यहां से कलावा देकर आ रहे थे।

बलियाFeb 22, 2025 / 04:24 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बांसडीह थानाक्षेत्र के कैथौली पेपर मिल के पास हुए हादसे में जहां दो की मौत हो गई,वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग गाजीपुर में बहन के यहां से कलावा देकर आ रहे थे। ये लोग शुक्रवार की देर शाम वापस अपने घर आ रहे थे। जहां उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड दिया। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया।
जिसमें संजय गोंड 45 वर्ष पुत्र शिवशंकर गोंड निवासी धतूरी टोला थाना दोकटी एवं जयशंकर यादव 40 वर्ष पुत्र लौरी यादव की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया.
जबकि लड्डू 7 वर्ष पुत्र संजय, अमित कुमार 42 पुत्र हीरालाल निवासी बलुआ थाना दोकटी, अभिषेक 18 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी दक्षिण टोला थाना दोकटी, प्रीतम 22 वर्ष पुत्र पुरुषोत्तम निवासी धतूरी टोला थाना दोकटी कुबेर शाह 38 वर्ष पुत्र शिवजी शाह निवासी धतुरी टोला थाना दोकटी घायल हो गए.

Hindi News / Ballia / Ballia News: कलेवा लेकर गए थे बहन के घर, हुआ भीषण हादसा, दो की मौत पांच घायल

ट्रेंडिंग वीडियो