शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
सीबीगंज क्षेत्र के गोकुलपुर गर्गईया गांव निवासी 19 वर्षीय विशाल पुत्र रमेश अपने घर में अकेले रहता था। वह अविवाहित था और बीते एक वर्ष से उसके पिता बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद थे। उसकी मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि एक छोटी बहन दिल्ली में रिश्तेदारों के साथ रहती है। विशाल अपने पिता की जमानत कराने की लगातार कोशिश कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिलने से वह तनाव में रहने लगा। सोमवार शाम करीब 4 बजे पड़ोसियों ने उसे कमरे में जाते हुए देखा था। जब देर रात तक दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसी विशाल को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, फंदे से लटका मिला शव
सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम टीम के मौके पर पहुंचे और जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो विशाल का शव छत के कुंडे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विशाल लगातार अपने पिता की जमानत कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बार-बार असफल रहने से वह गहरे तनाव में था। मामले की जांच की जा रही है।