scriptFlax Seed Face Mask: गर्मी में भी पाइए कोरियन जैसा ग्लो घर पर, अलसी  के बीज से बनाएं नेचुरल फेस मास्क | Flax Seed Face Mask Get Korean like glow even in summers make natural face mask at home with alsi seeds | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Flax Seed Face Mask: गर्मी में भी पाइए कोरियन जैसा ग्लो घर पर, अलसी  के बीज से बनाएं नेचुरल फेस मास्क

Flax Seed Face Mask: अलसी से बने फेस मास्क को आजमाकर आप अपनी त्वचा को गर्मी के मौसम में भी स्वस्थ, दमकता और कोरियन जैसा ग्लो बनाए रख सकते हैं।

भारतMay 11, 2025 / 09:58 am

MEGHA ROY

Summer Skincare Tips

Summer Skincare Tips

Flax Seed Face Mask: गर्मी के मौसम में त्वचा को सूरज की तेज किरणों, पसीने, धूल और प्रदूषण से विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इस मौसम में त्वचा रूखी, बेजान और टैनिंग की शिकार हो सकती है। ऐसे में अलसी के बीज (Flaxseeds) एक प्राकृतिक और प्रभावशाली उपाय हैं, जो त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं और उसे स्वस्थ, नर्म और चमकदार बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं कि अलसी के बीज का घरेलू और असरदार फेस मास्क कैसे बनाएं।

अलसी और शहद फेस मास्क (Flaxseed and honey face mask )

अलसी और शहद का फेस मास्क खासतौर पर सूखी और बेजान त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए एक चम्मच अलसी के बीज को पीसकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और उसे मुलायम और कोमल बनाता है।
इसे भी पढ़ें- Methi for skin: मेथी से पाएं नेचुरल निखार, स्किनकेयर के लिए आजमाएं ये 4 आसान तरीके

अलसी और दही का फेस मास्क त्वचा को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है। इसके लिए एक चम्मच पिसी हुई अलसी में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर 15–20 मिनट तक छोड़ दें, फिर धो लें। यह मास्क त्वचा की सूजन और जलन को शांत करता है और गर्मियों में रैशेज व सनबर्न से राहत दिलाता है।

अलसी और नींबू फेस मास्क (Flaxseed and lemon face mask)

अलसी और नींबू का फेस मास्क त्वचा को ब्राइट करने और नैचुरल ग्लो देने में मदद करता है। एक चम्मच पिसी हुई अलसी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं, इसे चेहरे पर लगाकर 10–15 मिनट बाद धो लें। यह मास्क डेड डेड सेल्स को हटाकर चेहरे की रंगत निखारता है और त्वचा को तरोताजा बनाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Flax Seed Face Mask: गर्मी में भी पाइए कोरियन जैसा ग्लो घर पर, अलसी  के बीज से बनाएं नेचुरल फेस मास्क

ट्रेंडिंग वीडियो