scriptनोखा में 3 बच्चियों की मौत का मामला: सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल, बोले- जब तक न्याय नहीं मिलेगा, लड़ता रहूंगा | Case of death of 3 girls in Nokha, Bikaner MP Hanuman Beniwal joins protest | Patrika News
बीकानेर

नोखा में 3 बच्चियों की मौत का मामला: सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल, बोले- जब तक न्याय नहीं मिलेगा, लड़ता रहूंगा

Bikaner News: बीकानेर जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र के केड़ली गांव में सरकारी स्कूल के कुंड में गिरकर तीन बच्चियों की मौत के मामले में अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

बीकानेरFeb 21, 2025 / 08:39 pm

Nirmal Pareek

Hanuman Beniwal
Bikaner News: बीकानेर जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र के केड़ली गांव में सरकारी स्कूल के कुंड में गिरकर तीन बच्चियों की मौत के मामले में अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। चार दिन से परिजन और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन से सुलह नहीं हो पाई है। नोखा की मोर्चरी में चार दिन से बच्चियों के शव रखे हैं, लेकिन परिजनों की सहमति न बनने के कारण अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

यह हादसा नहीं, हत्या है- बेनीवाल

शुक्रवार को नागौर सांसद और RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बीकानेर कलेक्ट्रेट पर धरने में शामिल हुए। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। बेनीवाल ने कहा कि जब तक नोखा की मासूम बच्चियों को न्याय नहीं मिलेगा, मैं यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। उन्होंने इस घटना के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

विधानसभा में भी गूंजा मामला

बताते चलें कि इस दर्दनाक घटना को लेकर विधानसभा में भी हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र की लचर व्यवस्था और अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

प्रदर्शनकारियों की ये हैं मांगे

धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिर्फ दो शिक्षकों के निलंबन से बात नहीं बनेगी। उन्होंने स्कूल के पीईईओ, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पंचायत राज विभाग के बीडीओ पर भी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के कुंड की जर्जर हालत को लेकर पहले ही जानकारी दी गई थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना हुई, उनकी गिरफ्तारी हो।

Hindi News / Bikaner / नोखा में 3 बच्चियों की मौत का मामला: सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल, बोले- जब तक न्याय नहीं मिलेगा, लड़ता रहूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो