scriptREET Exam Update: राजस्थान में रीट एग्जाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, इस चीज पर लगी पाबंदी | REET Exam: Maximum 24 candidates in one room, no restriction on carrying water bottles | Patrika News
बीकानेर

REET Exam Update: राजस्थान में रीट एग्जाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, इस चीज पर लगी पाबंदी

रीट परीक्षा देने के दौरान कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल नहीं रख सकेगा। परीक्षा कक्ष में ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

बीकानेरFeb 22, 2025 / 08:06 am

Rakesh Mishra

REET Exam

प्रतीकात्मक तस्वीर

REET Exam: नकल और डमी परीक्षार्थियों को लेकर चर्चा में रही रीट 27 एवं 28 फरवरी को होगी। सरकार ने परीक्षा में नकल पर अंकुश रखने के लिए कई तरह के बदलाव किए हैं। जिला मुख्यालय पर परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को गाइडलाइन भेजी गई है।
इसमें एक कक्ष में अधिकतम 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक परीक्षार्थी को एक निश्चित सीट आवंटित की जाएगी। एक से दूसरे परीक्षार्थी की टेबल के बीच 20 वर्ग फीट की दूरी होगी। एक सामान्य कक्ष में 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

छोटी कृपाण ले जाने की अनुमति

परीक्षा देने के दौरान कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल नहीं रख सकेगा। परीक्षा कक्ष में ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सिख धर्म के परीक्षार्थियों की धार्मिक भावना को देखते हुए कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा देने की अनुमति रहेगी।
यह वीडियो भी देखें

दो घंटे पहले उपस्थित होना होगा

कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होने की बाध्यता रखी गई है। सिख परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले उपस्थित होना होगा। ताकि उसके सामान की स्क्रीनिंग की जा सके।

Hindi News / Bikaner / REET Exam Update: राजस्थान में रीट एग्जाम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, इस चीज पर लगी पाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो