scriptशोधित पानी से छाएगी हरियाली, सौर ऊर्जा से बनी बिजली से चलेगा एसटीपी | Greenery will be covered with treated water, STP will run on electricity generated from solar energy. | Patrika News
बीकानेर

शोधित पानी से छाएगी हरियाली, सौर ऊर्जा से बनी बिजली से चलेगा एसटीपी

पब्लिक पार्क परिसर ​िस्थत पंपिंग स्टेशन में दो एमएलडी के एसटीपी का निर्माण प्रारंभ हो गया है। इस एसटीपी में सीवर के पानी का शोधन होगा। शो​धित पानी से पब्लिक पार्क परिसर सहित आस पास के क्षेत्रों में ​िस्थत पार्कों में इस शो​धित पानी से हरियाली छाएगी। शो​धित पानी का उपयोग होने से पीने के पानी की बचत होगी। वहीं इस एसटीपी परिसर में सोलर प्लांट भी स्थापित होगा। इस सोलर ऊर्जा के उत्पादन से एसटीपी के संचालन में खर्च होने वाली बिजली का बिल शून्य हो जाएगा।

बीकानेरFeb 19, 2025 / 11:08 pm

Vimal

बीकानेर. अमृत 2.0 योजना के तहत पब्लिक पार्क परिसर स्थित नगर निगम के पंपिंग स्टेशन परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण प्रारंभ हो गया है। यह दो एमएलडी क्षमता का है। एसबीआर तकनीक पर आधारित इस एसटीपी में सीवर पानी का शोधन होगा व इस शोधित पानी का उपयोग पब्लिक पार्क परिसर स्थित पार्कों सहित आस-पास के पार्कों में हो सकेगा। वहीं इस एस टी पी परिसर में सोलर प्लांट भी स्थापित होगा। इस प्लांट से बिजली उत्पादन होने पर इस प्लांट के संचालन में काम आने वाली बिजली का खर्च शून्य हो जाएगा। यहां सीवरेज पंपिंग स्टेशन की क्षमता भी 20 एमएलडी से बढ़कर 30 एमएलडी होगी।
पब्लिक पार्क परिसर में लगेगा सोलर प्लांट

पब्लिक पार्क पंपिंग स्टेशन परिसर में बन रहे एसटीपी प्लांट की छत पर सोलर प्लांट स्थापित होगा। इसकी क्षमता 50 किलोवाट होगी। इस प्लांट से रोज करीब 250 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। सौर ऊर्जा बिजली का उत्पादन होने पर इस प्लांट का बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। राज्य सरकार को बिजली के खर्च पर एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
पार्कों में होगा शोधित पानी का उपयोग

एसटीपी से रोज दो एमएलडी सीवरेज पानी का शोधन होगा। इस शोधित पानी का उपयोग परिसर सहित आस-पास के पार्कों में हो सकेगा। इसके लिए पांच किमी से अधिक पाइप लाइन डाली जाएगी। म्यूजियम सर्कल, सूरसागर, सादुल सिंह सर्कल, अंबेडकर सर्कल, मॉर्डन मार्केट आदि क्षेत्रों तक स्थित पार्कों में हरियाली के लिए इस शोधित पानी का उपयोग हो सकेगा।
चल रहा अपग्रेडेशन कार्य

पब्लिक पार्क पंपिंग स्टेशन परिसर में एसटीपी और एसपीएस अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। निगम एक्सईएन पवन बंसल के अनुसार सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत हो हरे इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और समय पर पूरा हो, इसको सुनिश्चित किया जा रहा है।
यहां ये होंगे कार्य

पब्लिक पार्क परिसर पंपिंग स्टेशन में एसबीआर बेसिन व सीसीटी यूनिट सहित एसपीएस का अपग्रेडेशन कार्य होगा। संबंधित फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर रवि माथुर के अनुसार यहां एडमिन ब्लॉक, प्राइमरी यूनिट, ब्लोअर रूम, ओवर हैड टैंक, अण्डर ग्राउण्ड वाटर टैंक, वाटर टेस्टिंग लैब, बाहर की ओर हाइडेंट, छत पर सोलर प्लांट स्थापित होगा। डीजी सैट की भी सुविधा रहेगी। यहां 6 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से एसटीपी व अन्य कार्य हो रहे है। निर्माण कार्यों के दौरान 20 एमएलडी के एसपीएस की क्षमता को बढ़ाकर 30 एमएलडी किया जाएगा।

Hindi News / Bikaner / शोधित पानी से छाएगी हरियाली, सौर ऊर्जा से बनी बिजली से चलेगा एसटीपी

ट्रेंडिंग वीडियो