scriptदुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी, उससे पहले पति और सास-ससुर की मौत; कार के उड़े परखच्चे | Delhi Mumbai Expressway road accident in Rajasthan,3 people of same family died | Patrika News
दौसा

दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी, उससे पहले पति और सास-ससुर की मौत; कार के उड़े परखच्चे

Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

दौसाFeb 23, 2025 / 08:24 pm

Santosh Trivedi

rajasthan accident
Rajasthan Road Accident: दुब्बी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार धनावड़ के समीप आगे चल रहे ट्रक से नोएडा की ओर जा रही कार टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में महिपाल सिंह (55) निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश), पत्नी गीतादेवी (50), बेटा ललित सिंह (30) की मौत हो गई और पुत्रवधू पूजा घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक ललित चौहान की शादी गत 3 फरवरी को हुई थी।
dausa accident on expressway
एक धार्मिक स्थल पर नवविवाहित जोड़े को ढोक दिलाकर परिवार वापस नोएडा लौट रहा था। कोलवा थाना पुलिस ने शवों काे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि हाइसे के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक से टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कार क्षतिग्रस्त हालत में थी। कार में 4 लोग बुरी तरह फंसे हुए थे। ललित कार चला रहा था तथा उसकी पत्नी आगे बैठी थी। पीछे वाली सीट पर मां-बाप बैठे थे। टक्कर लगते ही गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि वे फट गए।

Hindi News / Dausa / दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी, उससे पहले पति और सास-ससुर की मौत; कार के उड़े परखच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो