scriptTrain News: आगरा फोर्ट-अजमेर समेत कई ट्रेन फिर रद्द, जानिए कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा | Patrika News
दौसा

Train News: आगरा फोर्ट-अजमेर समेत कई ट्रेन फिर रद्द, जानिए कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा

रेल प्रशासन की ओर से महाकुंभ के दौरान परिचालन कारणों से दौसा एवं बांदीकुई स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। जानिए कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दौसाFeb 23, 2025 / 08:10 pm

Santosh Trivedi

Train news
बांदीकुई। रेल प्रशासन की ओर से महाकुंभ के दौरान परिचालन कारणों से दौसा एवं बांदीकुई स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। इससे बांदीकुई, दौसा एवं अन्य छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 51973 मथुरा-जयपुर, ट्रेन संख्या 51974 जयपुर-मथुरा, ट्रेन संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर, ट्रेन संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट, ट्रेन संख्या 51971 मथुरा-अलवर एवं ट्रेन संख्या 51972 अलवर-मथुरा रेलसेवा 24 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
मथुरा-जयपुर ट्रेन सुबह के समय मथुरा से रवाना होने के बाद गोर्वधन, अलवर, बसवा, बांदीकुई, अरनिया, कोलवा, भांकरी, दौसा समेत अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव करती है। इससे आसपास क्षेत्र के स्थानीय लोगों को भी आवागमन में सुविधा रहती है।
गौरतलब है कि रेल प्रशासन की ओर से पहले मथुरा-जयपुर रेलसेवा को 18 से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया गया था। इसके बाद संचालन बहाली के तहत 22 फरवरी शनिवार से ट्रेन को चलाया जाना था, लेकिन रेक की कमी के चलते संचालन शुरू नहीं हो पाया।
इससे यात्रियों के सामने भी असमंजस की स्थिति रही। ऐसे में 28 फरवरी तक इस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा। वहीं आगरा फोर्ट-अजमेर को भी पहले 28 फरवरी तक रद्द किया गया था, लेकिन बाद में शुक्रवार को संचालन शुरु कर दिया गया। अब 24 से 28 फरवरी तक संचालन रद्द कर दिया गया है।

Hindi News / Dausa / Train News: आगरा फोर्ट-अजमेर समेत कई ट्रेन फिर रद्द, जानिए कब तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो