पुलिस सूत्रों के अनुसार दौसा साइबर सेल के जरिए सूचना मिली कि सतीश बैरवा पुत्र बाबूलाल बैरवा उम्र 25 वर्ष निवासी पाटोली ने इंस्टाग्राम आईडी पर हिंदू देवता भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए हिंदू धर्म की भावना को आहत करने वाले आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं। जिस पर थाना बालाहेड़ी पुलिस ने मय पुलिस जाप्ता उसके गांव जाकर सतीश बैरवा को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जप्त कर लिया।
पुलिस के सतीश बैरवा के मोबाइल की गहनता से जांच करने पर उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी पाई गई। सतीश बैरवा द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में की गई अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों में गुस्सा है।