scriptयूपी में खुद गिरा रहे हैं मस्जिद…प्रशासन ने पंद्रह दिनों का दिया था अल्टीमेटम | Patrika News
गोरखपुर

यूपी में खुद गिरा रहे हैं मस्जिद…प्रशासन ने पंद्रह दिनों का दिया था अल्टीमेटम

गोरखपुर के घोष कंपनी चौराहे स्थित मस्जिद अबू हुरैला को मस्जिद कमेटी वालों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मस्जिद में बिना नक्शा के निर्माण कराए जाने पर आपत्ति थी। इसे तोड़ने के लिए पंद्रह दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था।

गोरखपुरMar 01, 2025 / 02:29 pm

anoop shukla

गोरखपुर में कोतवाली थानाक्षेत्र के घोष कंपनी चौराहे के पास बनी चार मंजिला मस्जिद के दो फ्लोर खुद मस्जिद कमेटी के लोग ही गिरा रहे हैं। GDA ने दो फ्लोर को अवैध अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया था और उसे तोड़ने के लिए पंद्रह दिन का अल्टीमेटम( 28 फरवरी तक ) दिया था और कहा था कि निर्धारित समय सीमा में मस्जिद कमेटी खुद इसे गिरा ले अन्यथा ध्वस्तीकरण की कारवाई की जाएगी। एक मार्च को लाव लश्कर के साथ जब GDA टीम पहुंची तब कमेटी के लोगों ने खुद इसे गिराना शुरू कर दिया। यह कारवाई इसलिए हो रही थी क्योंकि बिना नक्शा पास कराए मस्जिद के निर्माण पर GDA ने आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें

Agra Lucknow Expressway: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस ट्रक में घुसी चार की मौत कई घायल

आनंद वर्धन, उपाध्यक्ष GDA

GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने इस मामले में बताया कि जब मस्जिद में निर्माण शुरू हुआ तो नोटिस दिया गया था। उसमें निर्माण की फोटो आदि भी लगाया जाता है। उनको इसकी जानकारी दी गई थी और निर्माण रोकने का नोटिस भी दिया गया था। GDA को आपत्ति मस्जिद की जमीन को लेकर नहीं बल्कि अवैध निर्माण को लेकर है। GDA ने जमीन पर कोई सवाल नहीं उठाया है। यह जमीन आवासीय एवं कॉमर्शियल है। निर्माण मानचित्र पास कराए बिना कराया जा रहा था, इसलिए ध्वस्तीकरण का आदेश पारित करना पड़ा।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी में खुद गिरा रहे हैं मस्जिद…प्रशासन ने पंद्रह दिनों का दिया था अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो