JDA Lottery : अटल विहार के बाद अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी की तैयारी, योजना में आए बंपर आवेदन
Govind Vihar Lottery : जेडीए की तीनों आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर में आवेदन लिए गए थे। इनमें सर्वाधिक आवेदन गोविंद विहार आवासीय योजना में ही आए हैं। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं, जबकि आवेदन 1,33,313 आए हैं।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की तीनों आवासीय योजनाओं में भूखण्डों के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेडीए ने शुक्रवार को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाल दी है। इसके बाद अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी का नम्बर है। गोविंद विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।
जेडीए की तीनों आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर में आवेदन लिए गए थे। इनमें सर्वाधिक आवेदन गोविंद विहार आवासीय योजना में ही आए हैं। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं, जबकि आवेदन 1,33,313 आए हैं। ऐसे में एक भूखण्ड के लिए 660 दावेदार हैं।
जयपुर शहर में मकान बनाने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। जेडीए आगामी दिनों में तीन और नई आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाला है। इसकी घोषणा नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को जेडीए परिसर में अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के अवसर पर की है।