scriptJDA Lottery : अटल विहार के बाद अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी की तैयारी, योजना में आए बंपर आवेदन | JDA Lottery: After Atal Vihar, now preparations are on for Govind Vihar's lottery, bumper applications have come in this scheme | Patrika News
जयपुर

JDA Lottery : अटल विहार के बाद अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी की तैयारी, योजना में आए बंपर आवेदन

Govind Vihar Lottery : जेडीए की तीनों आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर में आवेदन लिए गए थे। इनमें सर्वाधिक आवेदन गोविंद विहार आवासीय योजना में ही आए हैं। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं, जबकि आवेदन 1,33,313 आए हैं।

जयपुरFeb 15, 2025 / 10:54 am

rajesh dixit

JDA Housing Scheme Lottery Draw

JDA Housing Scheme Lottery Draw

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की तीनों आवासीय योजनाओं में भूखण्डों के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेडीए ने शुक्रवार को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाल दी है। इसके बाद अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी का नम्बर है। गोविंद विहार की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी।

एक भूखण्ड के लिए 660 दावेदार

जेडीए की तीनों आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर में आवेदन लिए गए थे। इनमें सर्वाधिक आवेदन गोविंद विहार आवासीय योजना में ही आए हैं। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं, जबकि आवेदन 1,33,313 आए हैं। ऐसे में एक भूखण्ड के लिए 660 दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें

JDA Lottery : जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, आई खुशखबरी, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

एक नजर में गोविंद विहार आवासीय योजना

विवरणसंख्या / जानकारी
लॉटरी तिथि20 फरवरी
योजना का प्रकारआवासीय योजना
कुल भूखण्ड202
कुल आवेदन1,33,313
प्रति भूखण्ड आवेदक660
आरक्षित दर₹18,000 प्रति वर्ग मीटर
लॉटरी श्रेणियां4 श्रेणियां
यह योजना जेडीए की सबसे चर्चित आवासीय योजनाओं में से एक है और आवेदकों में जबरदस्त उत्साह देखा ।
यह भी पढ़ें

Lottery : 14, 20 और 24 फरवरी को बदलेगी किस्मत, JDA की 756 भूखण्डों की लॉटरी पर सबकी निगाहें

जेडीए 3 और नई योजनाएं करेगा लॉन्च

जयपुर शहर में मकान बनाने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। जेडीए आगामी दिनों में तीन और नई आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाला है। इसकी घोषणा नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को जेडीए परिसर में अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के अवसर पर की है।

Hindi News / Jaipur / JDA Lottery : अटल विहार के बाद अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी की तैयारी, योजना में आए बंपर आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो