पांच करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना
अल्बर्ट हॉल को नई टेक्नोलॉजी से अपडेट करने वाली कंसलटेंट फर्म अल्बर्ट हॉल का दौरा कर पुरा वस्तुओं का जायजा ले चुकी है और डीपीआर बनाई जा रही है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 4 से 5 करोड़ रुपए खर्च होने की बात सामने आ रही है। इस महीने के अंत तक फर्म डीपीआर को विभाग के आला अधिकारियों को सौंपेगी।इसलिए खास
1- 16 हजार पुरामहत्व की वस्तुएं।2- 17 गैलरियों में रखी हैं पुरासामग्री।
3- 14वीं से 19वीं शताब्दी की पेंटिंग्स भी मौजूद।
4- मिस्र की एक ममी भी यहां रखी हुई।