script8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा Congress का राष्ट्रीय अधिवेशन, सोनिया समेत ये नेता होंगे शामिल | Congress's national convention will be held in Ahmedabad on 8-9 April, these leaders including Sonia will participate | Patrika News
राष्ट्रीय

8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा Congress का राष्ट्रीय अधिवेशन, सोनिया समेत ये नेता होंगे शामिल

Congress: गुजरात के अहमदाबाद में अधिवेशन सत्र की शुरुआत 8 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

भारतFeb 23, 2025 / 06:07 pm

Ashib Khan

Congress: गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा। इसमें देशभर से AICC के प्रतिनिधि आलाकमान के साथ मंच साझा करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को एक बयान जारी कर दी है। एआईसीसी सत्र में पार्टी के भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। 

‘कांग्रेस के सामूहिक संकल्प की पुष्टि करेगा’

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा आगामी सत्र न केवल महत्वपूर्ण विचार-विमर्श के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा, बल्कि आम लोगों की चिंताओं को दूर करने और राष्ट्र के लिए एक मजबूत वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के सामूहिक संकल्प की पुष्टि भी करेगा।

‘पार्टी की भावी कार्ययोजना तैयार करेंगे’

केसी वेणुगोपाल ने कहा यह महत्वपूर्ण सम्मेलन देश भर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जहां वे बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और संविधान तथा उसके मूल्यों पर लगातार हमलों से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे तथा पार्टी की भावी कार्ययोजना तैयार करेंगे। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सत्र 8 अप्रैल को CWC की विस्तारित बैठक के साथ शुरू होगा। बाद में 9 अप्रैल को AICC प्रतिनिधियों की बैठक होगी। 

सोनिया, खड़गे समेत कांग्रेस के सीएम रहेंगे मौजूद

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में अधिवेशन सत्र की शुरुआत 8 अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक से होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष भाग लेंगे। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस शासित प्रदेशों के सीएम, राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता और एडब्ल्यूसी प्रतिनिधि शामिल होंगे। 

CWC बैठक में अपनाए गए प्रस्तावों की निरंतरता के लिए बुलाया सत्र

बेगलाम विस्तारित सीडब्लूसी बैठक में अपनाए गए प्रस्तावों की निरंतरता के रूप में इस अधिवेशन सत्र को बुलाया जा रहा है। जो 1924 के कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी के अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।बेलगाम में 1924 में आयोजित कांग्रेस का 39वां सत्र महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला एकमात्र कांग्रेस सत्र था।

Hindi News / National News / 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा Congress का राष्ट्रीय अधिवेशन, सोनिया समेत ये नेता होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो