scriptसीएम योगी संग जेपी नड्डा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान मंदिर में की पूजा–अर्चना | J P Nadda Took a holy dip in Maha Kumbh with CM Yogi, also had darshan of Bade Hanuman ji mandir | Patrika News
प्रयागराज

सीएम योगी संग जेपी नड्डा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान मंदिर में की पूजा–अर्चना

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने शनिवार, 22 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम में स्नान किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।

प्रयागराजFeb 22, 2025 / 06:20 pm

Prateek Pandey

JP Nadda at Mahakumbh
जेपी नड्डा ने अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। साथ ही, उन्होंने मां गंगा को श्रद्धासुमन, साड़ी और नारियल अर्पित किया।

ब्रजेश पाठक समेत ये नेता रहे मौजूद

नड्डा के प्रयागराज पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बोट से संगम की ओर ले जाकर स्नान कराया। इस अवसर पर नड्डा और उनके परिवार ने संगम में उड़ रहे साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया।

महाकुंभ को लेकर क्या बोले नड्डा?

बीजेपी अध्यक्ष ने इस अवसर पर महाकुंभ के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने इसे सनातन संस्कृति का प्रतीक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण यात्रा बताया। जेपी नड्डा ने कहा कि यह यात्रा प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी के दर्शन और संत जनों के आशीर्वाद से और भी पवित्र हो रही है। नड्डा ने प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
महाकुंभ का यह 41वां दिन था और इसके समापन में अब केवल चार दिन शेष हैं। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शाम को प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Hindi News / Prayagraj / सीएम योगी संग जेपी नड्डा ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान मंदिर में की पूजा–अर्चना

ट्रेंडिंग वीडियो