उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल: 22 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को जब इस ठगी की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत एक विशेष अभियान चलाकर इस बाइकर्स गैंग को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि ये बाइकर्स दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनचाही रकम वसूल रहे थे। श्रद्धालुओं को गुमराह कर महाकुंभ स्थल तक पहुंचाने के नाम पर ये ठग मनमाना किराया वसूलते थे।श्रद्धालुओं की अनभिज्ञता का फायदा उठाया
जांच में यह खुलासा हुआ कि ये बाइकर्स उन श्रद्धालुओं को निशाना बनाते थे, जो बाहर से आए होते थे और शहर की व्यवस्था से अनजान होते थे। महाकुंभ जाने के लिए जब उनके वाहनों को पार्किंग में रोका जाता था, तो ये बाइकर्स उन्हें जल्दी और सीधा रास्ता दिखाने के बहाने लूट रहे थे।प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 11 ट्रेनें लखनऊ डायवर्ट
ठगी के नए तरीके अपनाए जा रहे थे
श्रद्धालुओं को यह कहकर डराया जाता था कि बिना बाइक के वे महाकुंभ स्थल तक नहीं पहुंच पाएंगे।किराया पहले ही वसूला जाता था और कई बार अधिक पैसे न देने पर श्रद्धालुओं को बीच रास्ते में छोड़ दिया जाता था।
कुछ बाइकर्स फर्जी पहचान पत्र दिखाकर खुद को अधिकृत ट्रांसपोर्टर बताते थे।
पुलिस ने श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और किसी भी अनजान वाहन चालक से सौदा न करने की सलाह दी है। साथ ही श्रद्धालुओं को अधिकृत यातायात सेवाओं का उपयोग करने की हिदायत दी गई है।
लखनऊ के पारा में शादी समारोह के दौरान तेंदुए का हमला: दरोगा घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई
बाइकर्स गैंग पर सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। इसके बावजूद अगर कोई अवैध रूप से श्रद्धालुओं से वसूली करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।गिरफ्तार बाइकर्स से पूछताछ जारी
गिरफ्तार किए गए सभी 15 आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आशंका है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं, जो अलग-अलग इलाकों में श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।यूपी का बजट सत्र 16 दिन का होगा, 18 फरवरी से होगी शुरुआत
ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की अपील
- श्रद्धालु अधिकृत पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़े करें।
- अधिकृत परिवहन सेवाओं का उपयोग करें।
- संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गिरफ्तार किए गए प्रमुख आरोपी
- रवि यादव – 5000 रुपये तक की वसूली करता था
- अजय मिश्रा – बाइकर्स गैंग का मुख्य संचालक
- शशांक तिवारी – फर्जी ट्रांसपोर्टर बनकर श्रद्धालुओं को ठगता था
- मोहित कुमार – श्रद्धालुओं को धमका कर पैसे लेता था
- संदीप वर्मा – गैंग में बाइक सप्लाई करने का काम करता था
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष कदम
- CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है
- संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर
- हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं