ई-रिक्शा में पीछे से मारी टक्कर
बता दें कि थाना शहजादनगर इलाके के कमोरा गांव में परिवार एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उनके साथ ई-रिक्शा में उनकी पत्नी रुकसाना के अलावा बेटी राहीमीन (11) और छोटी बेटी अलीशा भी थी। जैसे ही ई-रिक्शा शहजादनगर थाना क्षेत्र के धमोरा बाइपास पर पहुंची तो रामपुर से बरेली की ओर जा रही क्रेटा कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। जांच में जुटी पुलिस
टक्कर लगते ही कार ई-रिक्शा के ऊपर चढ़ गई और 50 मीटर तक कार चालक रौंदता हुआ ले गया। हादसे में ई-रिक्शा में सवार चारों लोग फंस गए। चीख-पुकार सुन लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद चारों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने शमशाद और राहीमीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि, अलीशा और रूकसाना को इलाज के लिए भर्ती कराया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस जांच में जुट गई है।