एचआर डिटेल मांगी तो मच गया हड़कंप
शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस में स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग आयुक्त ने मर्जर के स्पष्ट निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एचआर से संबंधित डिटेल मांगी तो कर्मचारियों में खलबली मच गई। शनिवार सुबह 9 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई।नहीं मिला इलाज व दवा
हड़ताल के दौरान प्रबंधन ने बच्चों-महिलाओं और आपातकालीन केस के लिए डॉक्टर्स तैनात किए थे, लेकिन ओपीडी के अन्य मरीज डॉक्टर्स न मिलने के कारण भटकते रहे। बंद दवा वितरण केंद्र पर मरीज खड़े रहे। वहीं स्किन, पेटदर्द, वायरल फीवर व सामान्य बीमारियों के मरीजों को भी इलाज नहीं मिला, कुछ भर्ती मरीज भी छुट्टी कराकर चले गए।संगठन आए मर्जर के खिलाफ
लघु वेतन कर्मचारी संघ, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ, बिजली कर्मचारी महासंघ, आउटसोर्स कर्मचारी संघ, नर्सिंग एसोसिएशन, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, शिवसेना, अजाक्स सहित शामिल हैं।जगह-संसाधन लें पर अस्तित्व खत्म न हो
डॉक्टर्स ने कहा कि बीएमसी विस्तार के लिए जगह-संसाधन देने तैयार हैं, यदि अस्पताल का अस्तित्व खत्म किया, तो मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिलना मुश्किल हो जाएगा। बीएमसी में मरीजों की भीड़ बढ़ेगी, समय पर व क्वालिटी इलाज प्रभावित होगा। प्रशासन नई जगह जिला अस्पताल खोलने की घोषणा करे।ये बाेले मरीज
-एलर्जी व स्किन की समस्या को लेकर 30 किमी दूर से सागर आए थे, लेकिन यहां डॉक्टर्स ही नहीं मिले, दोपहर हो गई इसलिए बीएमसी अब कोई भी नहीं दिख रहा।– ममता कुर्मी, मरीज।
– आकाश वाल्मिकी, परिजन।
जिम्मेदार बोले
– मर्जर को लेकर आयुक्त ने जिला अस्पताल से कुछ जानकारी मांगी है। कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए इमरजेंसी व्यवस्थाएं बनाई हैं। शासन के जो भी निर्देश होंगे, उसका पालन किया जाएगा।– डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ।