scriptदो वर्ष पहले पकड़ी गई थी सामूहिक नकल, उस परीक्षा केन्द्र को शिक्षक ने बताया असुरक्षित | Patrika News
सागर

दो वर्ष पहले पकड़ी गई थी सामूहिक नकल, उस परीक्षा केन्द्र को शिक्षक ने बताया असुरक्षित

कलेक्टर के समक्ष बैठक में रखी बात, संवेदनशील भी नहीं बनाया केन्द्र, अब सुरक्षा की मांग

सागरFeb 23, 2025 / 11:56 am

sachendra tiwari

Mass cheating was caught two years ago, the teacher called that examination center unsafe

स्कूल भवन के पीछे टूटी बाउंड्रीवॉल

बीना. दो वर्ष पहले शासकीय हायर सेेकंडरी स्कूल मंडीबामोरा में पांचवीं, आठवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल करने का मामला सामने आया था और इसी स्कूल भवन में दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं होनी हैं। इस भवन को लेकर एक शिक्षक ने बैठक के दौरान कलेक्टर के समक्ष बात रखी है और उसे असुरक्षित बताया है।
भवन के पीछे बनी बाउंड्रीवॉल टूटी है, जिससे बाहरी व्यक्ति अंदर पहुंच जाते हैं, जो परीक्षा को प्रभावित कर सकते हैं। नकल प्रकरण बनने के बाद भी यह केन्द्र संवेदनशील नहीं है। एक शिक्षक ने कलेक्टर के समक्ष यह बात रखकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग रखी है, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हो सके। केन्द्र के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरी जानकारी होने के बाद भी केन्द्र बदलने को लेकर कोई प्रयास नहीं किए गए। ब्लॉक में कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें तीन शहर और 6 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं।
पांचवीं, आठवीं की परीक्षा के लिए बदला केन्द्र
इसी भवन में हर वर्ष पांचवीं, आठवीं की परीक्षा संपन्न होती थी, लेकिन असुरक्षित भवन को देखते हुए इस वर्ष इसकी जगह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भवन को केन्द्र बनाया है। यदि बीइओ, संकुल प्राचार्य पहले ध्यान देते, तो हाइ और हायर सेकंडरी स्कूल का केन्द्र भी बदल जा सकता था।
पुलिस व्यवस्था बढ़ाई जाएगी
मंडीबामोरा केन्द्र को लेकर कलेक्टर के समक्ष शिक्षक ने बात रखी थी। वहां सुरक्षा को लेकर पुलिस व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। नियमानुसार सौ मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्ति नहीं आ सकते हैं।
एसपी तिवारी, प्रभारी बीइओ, बीना

Hindi News / Sagar / दो वर्ष पहले पकड़ी गई थी सामूहिक नकल, उस परीक्षा केन्द्र को शिक्षक ने बताया असुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो