इसी नदी से रेलवे स्टेशन, कॉलोनी में पानी की सप्लाई होती है और स्टेशन पर सफाई सहित अन्य ट्रेनों में पानी भरते समय पानी की बर्बादी ज्यादा होती है। मशीनों की जगह खुले पाइप से पानी डालकर प्लेटफॉर्म, एप्रोन की सफाई की जाती है। इस पर अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं।
पिछले कई वर्षों से शहर में पानी की किल्लत नहीं हुई है। अभी नदी में पानी पर्याप्त है और सिंचाई पर रोक लगाने संबंधी कोई आदेश नहीं आए हैं। यदि जलस्तर घटेगा, तो रोक लगाई जाएगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना