इज़रायल इस साल कर सकता है ईरान पर हमला
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने चेतावनी दी है कि इज़रायल इस साल ईरान पर हमला कर सकता है। दरअसल इज़रायल काफी समय से ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने चेताया है कि इज़रायल इस साल के मध्य तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के हमले से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को हफ्तों या महीनों तक झटका लगेगा।चॉकलेट चुराने के आरोप में पाकिस्तान में 15 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या
छिड़ सकता है भीषण युद्ध
अगर इज़रायल की तरफ से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला किया जाता है, तो दोनों देशों में तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ जाएगा। इससे पूरे मिडिल ईस्ट में हड़कंप मच जाएगा और दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध भी छिड़ सकता है।ईरान ने पिछले साल 1 अक्टूबर को इज़रायल के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक करते हुए 180 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। हालांकि इज़रायल ने ईरान की कई मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया था। ईरान से बदला लेने के लिए इज़रायल ने 26 अक्टूबर को ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए उसका बदला ले लिया था। इज़रायली सेना के हमलों में ईरान के 2 सैनिकों की भी मौत हो गई थी। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव और बढ़ गया था।
जनवरी में इज़रायल ने सीरिया (Syria) में ईरान की एक मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर दिया था। इससे भी दोनों देशों के बीच तनाव में इजाफा हुआ। अगर इस साल इज़रायल, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला करता है, दो दोनों देशों के बीच खूनी जंग छिड़ना तय है।