पड़ताल में जुटे सीओ मसूदा
राजस्थान पत्रिका के शनिवार के अंक में ‘देहशोषण-धर्मांतरण के लिए स्कूली छात्राओं की कलाई तक काटी’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रकरण में अहम भूमिका निभा रहे आरोपियों के सरगना व पूर्व निर्दलीय पार्षद हाकिम कुरैशी समेत अन्य को भी हिरासत में लिया है। सीओ मसूदा इसकी पड़ताल में जुटे हैं।फोन डेटा को रिकवर करने का प्रयास
प्रकरण में पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी समेत अन्य को डिटेन किया है। आरोपियों व पीड़िताओं के मोबाइल फोन के डेटा रिकवरी के लिए तकनीकी मदद ली गई है।सज्जन सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, मसूदा