scriptFennel Water Benefits: रात में सोने से पहले पिएं सौंफ वाला गुनगुना पानी, स्किन से जुड़ी 5 परेशानियों से मिल सकती है राहत | Fennel Water Benefits Skin problems remedy at night | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Fennel Water Benefits: रात में सोने से पहले पिएं सौंफ वाला गुनगुना पानी, स्किन से जुड़ी 5 परेशानियों से मिल सकती है राहत

Fennel Water Benefits For Skin: रात को सोने से पहले सौंफ वाला गुनगुना पानी पीने से स्किन की कई परेशानियां जैसे मुंहासे, रैशेज और झुर्रियों से राहत मिल सकती है। जानिए इस घरेलू नुस्खे के 5 जबरदस्त फायदों के बारे में।

भारतMay 05, 2025 / 06:05 pm

Nisha Bharti

Fennel Water Benefits For Skin: अगर आपकी स्किन पर बार-बार मुंहासे निकलते हैं, चेहरे पर रैशेज हो जाते हैं या रंगत फीकी लगती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। आपकी रसोई में रखी सौंफ (Fennel Water) इन दिक्कतों से राहत दिला सकती है। अगर आप रोज रात को सोने से पहले सौंफ वाला गुनगुना पानी पीना शुरू करते है तो कुछ ही दिनों में फर्क दिख सकता हैं।
ये एक आसान, सस्ता और असरदार घरेलू उपाय है जो स्किन को अंदर से साफ करके उसे हेल्दी और ग्लोइंग बना सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे सौंफ वाला पानी आपकी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। (Fennel Water Benefits For Skin)

1. स्किन की गहराई से सफाई करता है

हम दिनभर बाहर धूल-गंदगी में रहते हैं और ऊपर से खाने में भी कभी-कभार खा लेते है। जिसका असर सीधे हमारी स्किन पर पड़ता है। ऐसी में सौंफ वाला पानी (Saunf Ka pani) शरीर के अंदर जमा गंदगी को बाहर निकालता है। हम सभी जानते है, जब शरीर साफ होता है तो चेहरा भी साफ दिखता है।
यह भी पढ़ें: Methi Water Benefits: इन 6 लोगों को जरूर पीना चाहिए भींगा हुआ मेथी का पानी, सेहत के लिए है फायदेमंद

2. मुंहासों से दिलाता है राहत

    अगर आपको बार-बार पिंपल्स होते हैं तो इसका एक कारण शरीर में गर्मी और गंदगी हो सकता है। सौंफ में मौजूद ठंडक देने वाले और बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण स्किन को सॉफ्ट बनाएं रख सकते हैं और पिंपल्स की समस्या धीरे-धीरे कम कर सकते है।

    3. चेहरे पर लाता है नेचुरल ग्लो

    आजकल की लाइफस्टाइल में थकान और तनाव का असर सीधे चेहरे पर नजर आता है। चेहरे की चमक खो जाती है और स्किन डल दिखने लगती है। सौंफ में पाया जाने वाला विटामिन C, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को पोषण देते हैं। ये स्किन की कोशिकाओं को रिपेयर करते हैं और स्किन में नैचुरल ग्लो लाते हैं। अगर आप बिना मेकअप के भी ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो ये घरेलू उपाय अपना सकती हैं।

    4. झुर्रियों को आने से रोकता है

      जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं। लेकिन अगर सौंफ का पानी रोज पिया जाए तो ये बढ़ती उम्र के असर को काफी हद तक रोक सकता है। सौंफ स्किन को टाइट बनाए रखता है और चेहरे की ताजगी बरकरार रहती है।
      यह भी पढ़ें: Jeera Water Benefits: रात में सोने से पहले पिएं जीरा का पानी, बालों और स्किन में आएगा निखार

      5. हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद

        चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राय हो या सेंसिटिव सौंफ का पानी सभी के लिए फायदेमंद है। ये एक नैचुरल तरीका होता है, जिसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता। इसलिए इसे रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है।
        डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

        Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Fennel Water Benefits: रात में सोने से पहले पिएं सौंफ वाला गुनगुना पानी, स्किन से जुड़ी 5 परेशानियों से मिल सकती है राहत

        ट्रेंडिंग वीडियो