scriptFlax Seed For Hair: बालों की मजबूती और चमक के लिए ट्राई करें अलसी से बना DIY हेयर मास्क | Flax Seed For Hair Try DIY hair mask for strength and shine alsi seeds ke fayde hair care tips | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Flax Seed For Hair: बालों की मजबूती और चमक के लिए ट्राई करें अलसी से बना DIY हेयर मास्क

Flax Seed For Hair: अगर आपके बाल भी रूखे और बेजान हो गए हैं, तो अलसी से बना DIY हेयर मास्क बालों की मजबूती और चमक के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

भारतMay 09, 2025 / 04:13 pm

MEGHA ROY

Hair care tips

Hair care tips

Flax Seed For Hair: बालों की मजबूती और ग्रोथ के लिए अच्छे खानपान के साथ-साथ सही हेयर केयर भी जरूरी होती है, क्योंकि खराब लाइफस्टाइल और मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स की वजह से बाल बेजान हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप घरेलू तरीके अपनाना चाहते हैं, तो अलसी के बीज आपकी मदद कर सकते हैं।अलसी एक प्राकृतिक तत्व है जो बालों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है, जो बालों को अंदर से पोषण देकर मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि अलसी से बना DIY हेयर मास्क कैसे तैयार किया जा सकता है और इसके क्या-क्या फायदे हैं।

अलसी हेयर मास्क के फायदे

अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। जिससे बालों का रूखापन रिपेयर होता है और बालों की ग्रोथ बेहतर ढंग से होती है।

अलसी और एलोवेरा जेल हेयर मास्क

सामग्री:
2 टेबलस्पून अलसी के बीज
1 कप पानी
2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल

विधि:
अगर आपके बालों की शाइन चली गई है, रूखे दिखते हैं तो अलसी और एलोवेरा हेयर मास्क आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह बालों को स्मूद, सॉफ्ट और शाइनी बनाता है, साथ ही स्कैल्प को भी ठंडक मिलती है।इसे बनाने के लिए एक पैन में पानी और अलसी के बीज डालकर अच्छे से उबाल लें जब तक पानी जेल जैसा न हो जाए। फिर एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। यह मास्क जड़ों से बालों की लेंथ तक लगाएं।30 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से धो लें।
इसे भी पढ़ें- Chandan In Summer Skincare: स्किन को मिलेगी ठंडक और ग्लो, चंदन पाउडर से बनाएं ये 3 आसान फेस पैक

अलसी और नारियल तेल हेयर मास्क

सामग्री:
2 टेबलस्पून अलसी के बीज
1 कप पानी
1 टेबलस्पून नारियल तेल (वर्जिन कोकोनट ऑयल)
विधि:
केमिकल प्रोडक्ट्स और पॉल्यूशन के कारण बालों में ड्रायनेस आ जाती है और जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं। इसके लिए यह मास्क आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह बालों की जड़ें मजबूत करता है और ड्रायनेस को दूर करता है।इसे बनाने के लिए अलसी के बीज और पानी को एक बर्तन में उबालें जब तक जेल तैयार न हो जाए। फिर छानकर ठंडा करें और उसमें नारियल तेल मिलाएं। यह मिश्रण बालों की जड़ों में मसाज करते हुए लगाएं और पूरी लेंथ पर फैलाएं। फिर 45 मिनट बाद धो लें।

अलसी और दही हेयर मास्क

सामग्री:
2 टेबलस्पून अलसी जेल
2 टेबलस्पून ताजा दही
1 चम्मच नींबू का रस

विधि:
अगर आपके बाल झड़ने लगे हैं और डैंड्रफ भी है, तो यह मास्क बहुत फायदेमंद है। यह स्कैल्प को क्लीन करता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों में नैचुरल वॉल्यूम लाता है।इसे बनाने के लिए पहले से तैयार अलसी जेल में दही और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों की लेंथ में लगाएं। फिर 20–30 मिनट तक छोड़ें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Flax Seed For Hair: बालों की मजबूती और चमक के लिए ट्राई करें अलसी से बना DIY हेयर मास्क

ट्रेंडिंग वीडियो