scriptअब स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए हो रही मुख्य मार्गों की सफाई, दीवारों पर होगी पेंटिंग | Now, to improve cleanliness ranking, main roads are being cleaned, walls will be painted. | Patrika News
बीकानेर

अब स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए हो रही मुख्य मार्गों की सफाई, दीवारों पर होगी पेंटिंग

नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण -2024 की तैयारियों में जुट गया है। शहर की साफ-सफाई सहित सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की सफाई को सुनि​श्चित किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों से लगातार फिसड्डी साबित हो रहा नगर निगम इस बार तैयारियों में कोई कसर नहीं रखना चाह रहा है। गीले व सूखे कचरे के निस्तारण सहित सीएण्डडी वेस्ट का निस्तारण भी किया जा रहा है। लिगेसी वेस्ट के कार्य की गति भी बढ़ाई जा रही है। शहर के मुख्य मार्गों की नियमित सफाई व्यवस्था तय की गई है। दीवारों पर स्वच्छता का संदेश देने वाली पेंटिंग बनाने की तैयारी भी चल रही है।

बीकानेरFeb 22, 2025 / 11:05 pm

Vimal

बीकानेर. स्वच्छ सर्वेक्षण -2024 की तैयारियों में नगर निगम जुट गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार के लिए इस बार निगम कई जतन कर रहा है। शहर में जहां मुय मार्गों की सफाई का क्रम प्रारंभ हो गया है, वहीं सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की सफाई, दीवारों पर पेंटिंग, वेस्ट टू आर्ट, गीले व सूखे कचरे के अलग-अलग संग्रहण तथा सिटीजन फीडबैक सहित कई प्रकार की कवायद कर रहा है ताकि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण -2024 की रैंकिंग में बीकानेर शहर की रैंकिंग में सुधार हो सके। इसके लिए निगम प्रशासन अपने अधिकारियों-कर्मचारियों सहित अनुबंधित सफाई श्रमिकों व अनुबंधित फर्म का भी सहयोग ले रहा है।
नंबरों की कवायद

स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम पिछले तीन सालों से लगातार पिछड़ता जा रहा है। वर्ष 2023 की स्वच्छता रैंकिंग में शहर की रैंकिंग 342 वें नंबर पर थी। निगम इस बार स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए प्रयासों में जुट गया है। नंबरों की कवायद के तहत ही शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गों सहित मुय मार्गों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शहर के सभी प्रमुख मार्गों की सफाई के साथ सड़कों के किनारे पड़े कचरे का निस्तारण किया जाएगा।
दीवारों पर बनेंगे चित्र

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थित सार्वजनिक दीवारों पर कलात्मक चित्रकारी बनवाएगा। इसकी योजना को तैयार किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के बहुरंगी चित्र दीवारों पर उकेरे बनवाए जाएंगे। इनमें विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों सहित राजस्थान की कला, संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले और प्रकृति तथा रेगिस्तानी जन जीवन से जुड़े चित्र होंगे।
दस सवालों से सिटीजन फीडबेक

स्व्च्छ सर्वेक्षण -2024 को लेकर सिटीजन फीडबेक अर्थात नागरिक प्रतिक्रियाएं भी प्राप्त की जा रही है। सिटीजन फीडबेक एसबीएमअर्बन डॉट ओआरजी फीडबेक के जरिए प्रतिक्रियाएं प्राप्त की जा रही है। क्यूआर कोड स्केन कर भी नागरिक प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सिटीजन फीडबेक में स्वच्छता, स्वच्छता कार्यों से संबंधित दस सवालों से प्रतिक्रयाएं प्राप्त की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत आमजन 15 फरवरी से 31 मार्च तक अपनी प्रतिक्रयाएं दे सकते हैं।
यह मार्ग अब कुछ दिन साफ दिखेंगे

निगम स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार पूगल फांटा तिराहा से सब्जी मंडी तक, सर्वोदय बस्ती चौराहा से बाईपास तक सफाई कार्य चल रहा है। निगम की ओर से गंगानगर सर्कल से मुरलीधर फांटा, विश्वकर्मा सर्कल से गोकुल सर्कल तक, एमएम ग्राउंड से चौंखूटी आरओबी तक, यूजियम सर्कल से हल्दीराम प्याऊ तक, गोगागेट सर्कल से नोखा रोड, कोचर सर्कल से गंगाशहर सेटेलाइट तक, गंगानगर सर्कल से दीनदयाल उपाध्याय सर्कल व यूजियम सर्कल तक, यूजियम सर्कल से अंबेडकर सर्किल, रानीबाजार, गोगागेट सर्कल तक, मुरलीधर फांटा से करमीसर रोड सहित विभिन्न मुय मार्गों पर विशेष सफाई कार्य होगा।

Hindi News / Bikaner / अब स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए हो रही मुख्य मार्गों की सफाई, दीवारों पर होगी पेंटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो