scriptChittorgarh News: एनबीसी की हिरासत में आरोपी ने फंदा लगाकर दी जान | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: एनबीसी की हिरासत में आरोपी ने फंदा लगाकर दी जान

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौडगढ़ की हिरासत में चल रहे आरोपी ने शुक्रवार को फंदा लगाकर जान दे दी।

चित्तौड़गढ़Feb 14, 2025 / 08:30 pm

Santosh Trivedi

chittorgarh news
चित्तौड़गढ़। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौडगढ़ की हिरासत में चल रहे आरोपी ने शुक्रवार को फंदा लगाकर जान दे दी। उसके शव को सांवलियाजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस संबंध में एनसीबी के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया थानान्तर्गत माजीकाखेड़ा निवासी कैलाश पुत्र भूरालाल धाकड़ को एनसीबी चित्तौडगढ़ की टीम ने 10 फरवरी को चार किलो अफीम की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह 11 से 15 फरवरी तक रिमाण्ड पर था। शनिवार को उसने हिरासत में ही फंदा लगाकर जान दे दी।
एनसीबी के अधिकारी आनन-फानन में उसे सांवलियाजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसके मृत होने की पुष्टि की। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर, सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी भवानी सिंह नारकोटिक्स विभाग पहुंचे व मामले की जानकारी ली। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को मृतक के परिजन के पहुंचने पर कराया जाएगा।

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh News: एनबीसी की हिरासत में आरोपी ने फंदा लगाकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो