scriptUP Politics: ‘रामायण’ के ‘राम’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- अभी और भी लोगों को पीछे छोड़ेंगे  | BJP MP Arun Govil Big Statement on Operation Sindoor and Indian Economy in UP | Patrika News
हापुड़

UP Politics: ‘रामायण’ के ‘राम’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- अभी और भी लोगों को पीछे छोड़ेंगे 

UP Political News: भाजपा सांसद अरुण गोविल ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत को दुनिया का चौथी अर्थव्यवस्था बनने पर बड़ा बयान दिया है। हापुड़ में एक कार्यक्रम में पहुंचे अरुण गोविल ने बड़ी बात कही है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

हापुड़May 27, 2025 / 02:52 pm

Nishant Kumar

UP

Arun Govil in Inaguration

UP Politics News: रामानंद सागर निर्मित धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभा चुके चुके और मेरठ के भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद अरुण गोविल मंगलवार को ‘हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण’ के समग्र विकास योजना के अंतर्गत गढ़ रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से बाईपास तक दाईं ओर RCC नाले और पुलिया निर्माण कार्य के शिलान्यास में पहुंचे। यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया। 

संबंधित खबरें

अरुण गोविल ने क्या कहा ? 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पकिस्तान के आतंकी करतूतों को उजागर करने के लिए दुनिया के कई देशों में भेजे गए सर्वदलीय डेलीगेशन के सवाल पर मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है। सारे विश्व को पता होना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर क्या था ? और क्यों किया गया था ? 
अरुण गोविल ने आगे कहा कि पाकिस्तान की जो हमेशा मंशा रहती है ये सबको पता चलना चाहिए। ये बहुत अच्छी बात है कि इसमें पक्ष-विपक्ष सभी के सांसदों को लिया गया है। ये पुरे देश की तरफ से जा रहा है। ये किसी पार्टी या दल की तरफ से नहीं जा रहा है। 
यह भी पढ़ें

न जाति का बंधन है और न क्षेत्र का बंधन …12 सौ बेटियों के सामूहिक विवाह के साक्षी बने सीएम योगी

भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या कहा ? 

भारत, जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी अर्थव्ययवस्था बन गया है इस पर अरुण गोविल ने कहा कि बहुत अच्छी बात है। बहुत ख़ुशी की बात है। अभी तो जापान को पीछे छोड़ा है। अभी थोड़े दिन बाद अभी और भी लोगों को पीछे छोड़ेंगे। एक समय आएगा जब विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा ये भारत। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम हो रहा है वो अद्भुत है।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / Hapur / UP Politics: ‘रामायण’ के ‘राम’ ने दिया बड़ा बयान, कहा- अभी और भी लोगों को पीछे छोड़ेंगे 

ट्रेंडिंग वीडियो