जॉनी डेप और एम्बर हर्ड (फोटो सोर्स: फोकस ऑन द फैमिली)
Johnny Depp Ex-Wife Amber Heard: फेमस हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की लव-लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। डेटिंग के बाद साल 2015 में उन्होंने एक्ट्रेस एम्बर हर्ड संग बड़े धूमधाम से एक प्राइवेट प्लेस पर शादी भी रचाई। लेकिन 1 साल भी नहीं बीता जब दोनों की अनबन की खबरें सामने आने लगी। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए।
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड (फोटो सोर्स: एक्टर्स इंस्टाग्राम) एक्ट्रेस एम्बर हर्ड का कहना था कि जॉनी डेप उन्हें मारते हैं। वर्ष 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल करते हुए हर्ड ने कोर्ट में चेहरे पर लगे चोट के निशान भी दिखाए। उन्होंने बताया कि जॉनी डेप ने उन्हें फोन चलाकर मारा। जिससे उनके चेहरे पर कट आ गए।
आखिरकार लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का साल 2017 में तलाक हो गया। एम्बर हर्ड तीन बच्चों की मां हैं। तलाक के बाद उनका पहला बच्चा साल 2021 में सरोगेसी से हुआ था। उसका नाम Oonagh Paige है। इसके बाद हर्ड ने इसी साल (2025) में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें से बच्चे के नाम ओशन और बच्ची का नाम एग्नेस है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने मदर्स-डे के मौके पर किया था।
तलाक के 8 साल बीत जाने के बाद फेमस हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड को लेकर हाल ही में दिए ‘द टेलीग्राफ’ इंटरव्यू में कहा कि अपनी एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड के साथ हुई कोर्ट लड़ाई के बाद भी उनके प्रति अपने दिल में नफरत नहीं रखते। यह सुनने में ऐसा लगता है। लेकिन कोई भी व्यक्ति नफरत को तब तक अपने पास रख सकता है जब तक कि वह आपके दिमाग में किसी तरह की दुर्भावना को जन्म न दे।
उन्होंने आगे कहा: “यह आपको बदला लेने के बारे में सोचने पर मजबूर करता है। लेकिन किसी से नफरत करना एक बहुत बड़ी बात है। इसकी असली सच्चाई, जिसे मैं स्वीकार नहीं करूंगा, यह है कि नफरत करने के लिए मुझे पहले परवाह करनी होगी और मुझे परवाह नहीं है। मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर मेरे साथ गलत हुआ, तो ऐसा बहुत लोगों के साथ होता है।”
मुश्किल और दर्द भरी यात्रा थी
‘चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री’ फेम अभिनेता जॉनी डेप ने कहा कि पिछले कुछ साल उनके लिए बहुत सीखने वाले रहे हैं और अब वे अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला कर चुके हैं।
उन्होंने बताया, “इन सब चीजों से गुजरने में मुझे सात-आठ साल लग गए। ये एक मुश्किल और दर्द भरी यात्रा थी। कई बार ऐसा लगा कि अब और नहीं सह पाऊंगा, लेकिन मैंने इससे बहुत कुछ सीखा। जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था।”
62 साल के जॉनी ने पहले भी बताया था कि कानूनी झंझटों की वजह से जब वह हॉलीवुड से दूर हो गए थे, तो ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें किसी ‘जंगल’ में छोड़ दिया गया हो। लेकिन अब वह कहते हैं कि उन्हें किसी से कोई नाराजगी नहीं है।
उन्होंने ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ से कहा, “वो जंगल जैसा वक्त मेरे लिए एक बड़ा अनुभव था और उसने मुझे बहुत कुछ सिखा दिया।”