नेहड़ाई में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम नेहड़ाई में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम नेहड़ाई में एक व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी नाथूसिंह के निर्देश पर नेहड़ाई पुलिस चौकी प्रभारी देवीसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने युवक का शव अपने कब्जे में लेकर मोहनगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी अनुसार नेहड़ाई के पास एक पेड़ पर फंदे में झूल रहे व्यक्ति की जानकारी मिलने पर लोग मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान कूंपाराम (30) पुत्र ताराराम निवासी नेहड़ाई के रूप में हुई। मोहनगढ थानाधिकारी नाथू सिंह व परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Hindi News / Jaisalmer / नेहड़ाई में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या