यूक्रेन की वायुसेना ने किया कमाल
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने क्रेमलिन की ओर से दागे गए कई ड्रोनों को सफलतापूर्वक मार गिराया है। यूक्रेन की वायुसेना कमान के प्रवक्ता यूरी इग्नाट ने कहा कि लगभग 138 को रोक दिया गया जबकि 119 को आसमान में ही मार गिराया। इस तरह युक्रेन को नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं। 23 फरवरी, 2025 को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 ड्रोन छोड़े गए। बता दें कि यह आक्रमण की शुरुआत के बाद से उसका सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। मास्को हवाई सुरक्षा को कमजोर करने के लिए कई महीनों से यूक्रेन पर लगभग हर रात ड्रोन हमले कर रहा है।
अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला- यूक्रेन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस ने रात भर में 250 से ज़्यादा ड्रोन हमले किए। यह युद्ध का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। उन्होंने रूस के “हवाई आतंक” की भी निंदा की और यूक्रेन के सहयोगियों के बीच एकता का आह्वान किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हर दिन, हमारे लोग हवाई आतंक के खिलाफ खड़े होते हैं। युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए – ईरानी ड्रोन की ओर से यूक्रेनी शहरों और गांवों पर हमला करने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है।” राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया एक-एक ड्रोन, हवाई बम और मिसाइलों का हिसाब
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि पिछले सप्ताह रूस की ओर से यूक्रेन पर कुल मिलाकर लगभग 1,150 हमलावर ड्रोन, 1,400 से अधिक हवाई बम और विभिन्न प्रकार की 35 मिसाइलें दागी जी चुकी हैं। राष्ट्रपति ने यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली का धन्यवाद दिया तथा देश के विदेशी सहयोगियों से न्यायसंगत और स्थायी शांति”सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।