scriptRTE Lottery: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की खुल गई लॉटरी, ऐसे करें चेक | RTE 2025-26 Lottery Result Out Check Online Steps For Right To Education Rajasthan Lottery Portal RTE | Patrika News
कोटा

RTE Lottery: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की खुल गई लॉटरी, ऐसे करें चेक

Free Admission : प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की आज सुबह 10.30 बजे लॉटरी खुल गई है, जिसे घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

कोटाApr 09, 2025 / 11:28 am

Akshita Deora

RTE Admission Rajasthan 2025-26: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए लाखों लोगों ने फॉर्म भरे थे। जिसकी आज सुबह 10:30 बजे लॉटरी खुल गई और यह तय हो गया कि साल 2025-26 में कौन RTE के तहत प्रवेश लेगा। पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा फॉर्म प्राप्त हुए थे। ये फॉर्म 25 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे गए थे।
इसमें करीब 3.39 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें पीपी 3 प्लस (3 से 4 साल) और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे ही आवेदन कर सकते थे। जिसकी लॉटरी आज शिक्षा संकुल जयपुर में खुली। इसके रिजल्ट्स को आप घर बैठे ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें RTE Lottery Result Check

RTE फॉर्म का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट RTE पोर्टल पर जाकर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें, फिर एप्लीकेशन फॉर्म नंबर डालकर सर्च करें, तो रिजल्ट शो हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: CM भजनलाल ने दिया बच्चों को तोहफा, खातों में पहुंचे 260.93 करोड़ रुपए

नोट कर लें ये तारीख

आज ऑनलाइन लॉटरी निकलने के बाद नि:शुल्क प्रवेश के लिए लॉटरी में चयनित अभ्यर्थियों का 9 अप्रैल से 21 अप्रैल तक वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक डॉक्यूमेंट में चेंजेस कराए जा सकते हैं।
स्कूलों में आवेदन पत्रों को 28 अप्रैल तक रेवेरिफाई किया जाएगा। वहीं स्कूलों में सीट्स का फर्स्ट अलॉटमेंट 9 मई को होगा। सेकंड अलॉटमेंट 16 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक होगा और फाइनल अलॉटमेंट 6 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक होगा।

Hindi News / Kota / RTE Lottery: प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की खुल गई लॉटरी, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो