संविदा कर्मियों को पांच लाख रुपये तक का बीमा
सीएम योगी ने दूसरी बड़ी घोषणा में बताया कि प्रदेश में संविदा पर रखे गए होमगार्ड, पीआरडी जवान, ग्राम चौकीदार, शिक्षामित्र, अनुदेशक, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी, एएनएम, संविदा से जुड़े एवं स्वच्छता से जुड़े सभी कार्मिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा। कर्मियों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा। ऐसे कर्मियों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा। बजट गरीब, युवा और सनातन-संस्कृति को समर्पित
दरअसल, वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि राज्य सरकार आउटसोर्सिंग कर्मियों की भर्ती के लिए सेवा निगम बनाएगी। उनका पारिश्रमिक सीधे उनके खाते में जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान, युवा व महिला उत्थान को समर्पित है।